Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 राजाओं 21:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 मैं सामरी प्रदेश की नापने की डोरी से, अहाब के राजमहल के साहुल से यरूशलेम का पत्‍थर-पत्‍थर नापूंगा। जैसे मनुष्‍य थाली को पोंछता और पोंछकर उलट देता है, वैसे ही मैं यरूशलेम को पोंछकर उलट दूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 मैं यरूशलेम तक शोमरोन की माप पंक्ति और अहाब के परिवार की साहुल को फैलाऊँगा। कोई व्यक्ति तश्तरी को पोछता है और तब वह उसे उलट कर रख देता है। मैं यरूशलेम के ऊपर भी ऐसा ही करूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 और जो मापने की डोरी मैं ने शोमरोन पर डाली है और जो साहुल मैं ने अहाब के घराने पर लटकाया है वही यरूशलेम पर डालूंगा। और मैं यरूशलेम को ऐसा पोछूंगा जैसे कोई थाली को पोंछता है और उसे पोंछ कर उलट देता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 जो नापने की डोरी मैं ने शोमरोन पर डाली है और जो साहुल मैं ने अहाब के घराने पर लटकाया है वही यरूशलेम पर डालूँगा; और मैं यरूशलेम को ऐसा पोछूँगा जैसे कोई थाली को पोंछता है और उसे पोंछकर उलट देता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 मैं येरूशलेम के ऊपर शमरिया के समान माप की डोरी, और अहाब के वंश के समान साहुल का उपयोग करूंगा. मैं येरूशलेम को ऐसे पोंछ दूंगा जैसे बर्तन को पोंछा जाता है, इसे पोंछकर मैं उसे उलट रख दूंगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 और जो मापने की डोरी मैंने सामरिया पर डाली है और जो साहुल मैंने अहाब के घराने पर लटकाया है वही यरूशलेम पर डालूँगा। और मैं यरूशलेम को ऐसा पोछूँगा जैसे कोई थाली को पोंछता है और उसे पोंछकर उलट देता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 राजाओं 21:13
19 क्रॉस रेफरेंस  

इसी कारण मैं यारोबआम के परिवार पर विपत्ति का पहाड़ ढाहूंगा। मैं इस्राएल प्रदेश में यारोबआम के हरएक सेवक और गुलाम को, उसके प्रत्‍येक पुरुष को, नष्‍ट कर दूंगा। जैसे व्यक्‍ति गोबर के कण्‍डे को जलाकर राख कर देता है वैसे ही मैं यारोबआम के वंश को पूर्णत: नष्‍ट कर दूंगा।


येहू ने यिज्रएल नगर में रहने वाले अहाब के राज-परिवार के शेष सदस्‍यों का भी वध कर दिया। उसने वहां अहाब के प्रमुख व्यक्‍तियों, उनके घनिष्‍ठ मित्रों, और पुरोहितों को भी मार डाला। उसने उनमें से एक भी व्यक्‍ति को जीवित नहीं छोड़ा।


होशे के राज्‍य-काल के नौवें वर्ष में असीरिया देश के राजा ने राजधानी सामरी नगर पर अधिकार कर लिया। वह इस्राएलियों को बन्‍दी बनाकर असीरिया देश में ले गया। उसने इस्राएलियों को हलह नगर में तथा गोजान क्षेत्र की हाबोर नदी के तट पर, और मादय देश के नगरों में बसाया।


मैं अपने निज लोगों के शेष बचे लोगों को त्‍याग दूंगा। मैं उन्‍हें शत्रुओं के हाथ में सौंप दूंगा। वे शत्रुओं के हाथ में शिकार और लूट का माल बन जाएंगे।


प्रभु ने कहा, ‘जैसे मैंने इस्राएल प्रदेश को अपने सम्‍मुख से हटा दिया है, वैसे यहूदा प्रदेश को भी हटा दूंगा। जिस यरूशलेम नगर को मैंने चुना था, उसको मैं त्‍याग दूंगा। जिस भवन के विषय में मैंने यह कहा था कि मैं वहां अपना नाम प्रतिष्‍ठित करूंगा उसको भी मैं त्‍याग दूंगा।’


अहाब का समस्‍त राज-परिवार नष्‍ट हो जाएगा। मैं इस्राएल प्रदेश से अहाब परिवार के प्रत्‍येक सदस्‍य को, चाहे वह स्‍वतन्‍त्र हो अथवा गुलाम, काट दूंगा।


ओ इस्राएल, यह सच है कि तेरी कौम की जनसंख्‍या समुद्र के रेतकणों के सदृश असंख्‍य होगी, तो भी मुट्ठी भर लोग बचकर लौटेंगे। विनाश का निर्णय लिया जा चुका है। धार्मिकता उमड़ रही है।


मैं उसे साहियों की मांद बना दूंगा। मैं उसको सागर बना दूंगा। मैं विनाश की झाड़ से उसको झाड़ूंगा।” सेनाओं के प्रभु ने यह कहा है।


मैं न्‍याय को मापदण्‍ड और धार्मिकता को साहुल बनाऊंगा! ओलों की वर्षा तुम्‍हारे असत्‍य के आश्रय-स्‍थल को बहा ले जाएगी, बाढ़ में तुम्‍हारा, झूठ का शरण-स्‍थान, डूब जाएगा।”


धनेशपक्षी और साही उस पर राज्‍य करेंगे, उल्‍लू और कौवे उस में निवास करेंगे। प्रभु उसको संभ्रम के माप से नापेगा; वह उसके कुलीनों पर अव्‍यवस्‍था का साहुल तानेगा।


इसलिए मैं उत्तर दिशा में रहनेवाले कबीलों को तथा बेबीलोन के राजा, अपने सेवक नबूकदनेस्‍सर को भेजूंगा। मैं इस देश पर, इस देश के निवासियों पर तथा इस देश के आसपास के सब राष्‍ट्रों पर कबीलों तथा नबूकदनेस्‍सर से आक्रमण कराऊंगा। मैं इन सब को पूर्णत: नष्‍ट कर दूंगा, और इनको आतंक का कारण बना दूंगा। ये सदा के लिए उजड़ जाएंगे और इनको देखकर अन्‍य कौमों के लोग व्‍याकुल हो जाएंगे।


प्रभु ने यह निश्‍चय किया था कि वह सियोन की पुत्री की शहरपनाह ढाह देगा; उसने साहुल से नापकर निशान लगाए; उसने विनाश करने के लिए अपना हाथ बढ़ाया, और उसको नहीं रोका। उसने परकोटा और शहरपनाह को रुला दिया, दोनों एक-साथ जर्जर हो गए।


स्‍वामी-प्रभु कहता है: ‘विपत्ति के बाद विपत्ति! देख, तुझ पर विपत्ति आ रही है।


अत: मैं, स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता हूं: मैं दया से भरा हुआ यरूशलेम नगर को लौटा हूं। यहाँ मेरा भवन पुन: निर्मित होगा। यरूशलेम नगर पर नापने की डोरी डाली जाएगी, मैं-प्रभु ने यह कहा है।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों