Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 राजाओं 20:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 नबी यशायाह राजा हिजकियाह के पास गए। उन्‍होंने उससे पूछा, ‘ये लोग आपके पास किस देश से आए थे? उन्‍होंने आपसे क्‍या कहा?’ हिजकियाह ने कहा, ‘ये दूर देश बेबीलोन से आए थे।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 तब यशायाह नबी राजा हिजकिय्याह के पास आया और उससे पूछा, “ये लोग क्या कहते थे वे कहाँ से आये थे” हिजकिय्याह ने कहा, “वे बहुत दूर के देश बाबेल से आए थे।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 तब यशायाह भविष्यद्वक्ता ने हिजकिय्याह राजा के पास जा कर पुछा, वे मनुष्य क्या कह गए? और कहां से तेरे पास आए थे? हिजकिय्याह ने कहा, वे तो दूर देश से अर्थात बाबेल से आए थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 तब यशायाह भविष्यद्वक्‍ता ने हिजकिय्याह राजा के पास जाकर पूछा, “वे मनुष्य क्या कह गए? और कहाँ से तेरे पास आए थे?” हिजकिय्याह ने कहा, “वे तो दूर देश से अर्थात् बेबीलोन से आए थे।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 यह होने के बाद भविष्यद्वक्ता यशायाह राजा हिज़किय्याह से भेंट करने गए और उनसे कहा, “क्या कह रहे थे ये लोग? ये कहां से आए थे?” हिज़किय्याह ने उत्तर दिया, “वे एक दूर देश से आए थे; बाबेल से.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 तब यशायाह भविष्यद्वक्ता ने हिजकिय्याह राजा के पास जाकर पूछा, “वे मनुष्य क्या कह गए? और कहाँ से तेरे पास आए थे?” हिजकिय्याह ने कहा, “वे तो दूर देश से अर्थात् बाबेल से आए थे।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 राजाओं 20:14
19 क्रॉस रेफरेंस  

हिजकियाह दूतों को देखकर आनन्‍दित हुआ। उसने उनको अपना सब कोष दिखाया : चांदी, सोना, मसाले, कीमती तेल, और अस्‍त्र-शस्‍त्र। वस्‍तुत: उसने अपने भण्‍डार-गृहों में उपलब्‍ध सब-कुछ दूतों को दिखाया। उसके महल और राज्‍य में ऐसा कुछ न रहा, जिसको हिजकियाह ने उन्‍हें न दिखाया हो।


नबी यशायाह ने फिर पूछा, ‘इन्‍होंने आपके महल में क्‍या-क्‍या देखा?’ हिजकियाह ने उत्तर दिया, ‘सब-कुछ जो मेरे महल में है वह उन्‍होंने देखा। मेरे भण्‍डार-गृहों में एक भी ऐसी वस्‍तु नहीं रही, जो मैंने उनको नहीं दिखाई।’


यदि धार्मिक व्यक्‍ति करुणा से मुझे मारे, तो यह उसकी करुणा है; यदि वह मुझे ताड़ित करें, तो यह मेरे सिर का अभ्‍यंजन है; और मैं अपने सिर को नहीं हटाऊंगा। पर दुर्जनों के दुष्‍कर्मों के विरुद्ध मैं निरन्‍तर प्रार्थना करता रहूंगा।


डांट-डपट को माननेवाले मनुष्‍य के कान में ताड़ना के शब्‍द वैसे ही कीमती होते हैं, जैसे सोने की बाली अथवा स्‍वर्ण आभूषण।


ये सैनिक दूर देश से, आकाश के छोर से आए हैं। प्रभु अपने क्रोध के हथियारों से लैस होकर समस्‍त पृथ्‍वी को नष्‍ट करने के लिए आ रहा है।


बेबीलोन के निवासी कसदी सैनिक, पकोद, शो और कोआ कबीले के सैनिक और उनके साथ सब असीरियाई सैनिक, आकर्षक युवक, राज्‍यपाल, सेनापति, नायक और योद्धा। ये सब घोड़ों पर सवार होंगे।


परमेश्‍वर बिल्‍आम के पास आया। उसने पूछा, ‘तेरे साथ ये मनुष्‍य कौन हैं?’


प्रभु दूर से, पृथ्‍वी के सीमान्‍त से, एक राष्‍ट्र को तेरे विरुद्ध बाज की गति के सदृश वेगपूर्वक लाएगा। तू उस राष्‍ट्र की भाषा नहीं समझेगा।


वे यहोशुअ के पास गिलगाल के पड़ाव पर गए। उन्‍होंने यहोशुअ तथा इस्राएली सैनिकों से कहा, ‘हम दूर देश से आए हैं। अब हमारे साथ सन्‍धि कीजिए।’


तब उन्‍होंने उससे यह कहा, ‘हम आपके सेवक, आपके प्रभु परमेश्‍वर का नाम सुनकर बहुत दूर देश से आए हैं। जो कार्य उसने मिस्र देश में किया है, उसके विषय में हमने सुना है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों