Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 राजाओं 19:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 मुख्‍य साकी यरूशलेम से लौटा। उसने सुना कि उसके महाराज लाकीश नगर से चले गये हैं। उसने अपने महाराज को लिबनाह नगर से युद्ध करते हुए पाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 सेनापति ने सुना कि अश्शूर का राजा लाकीश से चल पड़ा है। अतः सेनापति गया और यह पाया कि उसका सम्राट लिब्ना के विरुद्ध कर रहा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 तब रबशाके ने लौटकर अश्शूर के राजा को लिब्ना नगर से युद्ध करते पाया, क्योंकि उसने सुना था कि वह लाकीश के पास से उठ गया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 तब रबशाके ने लौटकर अश्शूर के राजा को लिब्ना नगर से युद्ध करते पाया, क्योंकि उसने सुना था कि वह लाकीश के पास से उठ गया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 जब प्रमुख सेनापति येरूशलेम से लौटा, उसने पाया कि अश्शूर राजा लाकीश छोड़कर जा चुका था, और वह लिबनाह से युद्ध कर रहा था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 तब रबशाके ने लौटकर अश्शूर के राजा को लिब्ना नगर से युद्ध करते पाया, क्योंकि उसने सुना था कि वह लाकीश के पास से उठ गया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 राजाओं 19:8
10 क्रॉस रेफरेंस  

यहूदा प्रदेश के राजा हिजकियाह ने असीरिया देश के राजा के पास लाकीश नगर में यह सन्‍देश भेजा : ‘मुझसे अपराध हुआ। कृपया मेरे देश से लौट जाइए। जो भी अर्थ-भार आप मुझ पर डालेंगे, मैं उसको वहन करूंगा।’ अत: असीरिया के राजा ने यहूदा प्रदेश के राजा से दण्‍ड के रूप में दस हजार किलो चांदी और एक हजार किलो सोना मांगा।


उसी समय असीरिया के राजा ने इथियोपिया देश के राजा तिरहाकाह के विषय में यह खबर सुनी, ‘महाराज, वह आपसे युद्ध करने के लिए निकला है।’ अतएव उसने राजा हिजकियाह के पास दूतों को फिर भेजा, और यह सन्‍देश दिया :


इस कारण एदोम राज्‍य आज भी यहूदा राज्‍य से विद्रोह किए हुए है। उन्‍हीं दिनों में लिब्‍ना राज्‍य ने भी विद्रोह कर दिया।


ओ लाकीश के रहनेवालो रथों में घोड़े जोतो, और भाग जाओ; क्‍योंकि सियोन ने पाप करना तुझसे ही सीखा था। तुझ में ही इस्राएल के अपराधों का बीज है।


इसके पश्‍चात् यहोशुअ समस्‍त इस्राएलियों के साथ मक्‍केदाह नगर से लिब्‍नाह नगर की ओर बढ़ा। उसने लिब्‍नाह से युद्ध किया।


लिब्‍नाह, अदुल्‍लाम,


लाकीश, बोस्‍कत, एग्‍लोन,


अन्‍य नगर : लिब्‍नाह, एतर, आशान,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों