Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 राजाओं 19:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 “तूने किस की ओर व्‍यंग्‍य-बाण छोड़े थे? किसको गाली दी थी? किसके विरुद्ध आवाज उठाई थी? अहंकार से किसको आंखें दिखाई थीं? क्‍या मुझे, इस्राएल के पवित्र परमेश्‍वर को?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 तुमने किसका अपमान किया किसका मजाक उड़ाया किसके विरुद्ध तुमने बातें की तुमने ऐसे काम किये मानों तुम उससे बढ़कर हो। तुम इस्राएल के परम पावन के विरुद्ध रहे!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 तू ने जो नामधराई और निन्दा की है, वह किसकी की है? और तू ने जो बड़ा बोल बोला और घमण्ड किया है वह किसके विरुद्ध किया है? इस्राएल के पवित्र के विरुद्ध तू ने किया है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 “तू ने जो नामधराई और निन्दा की है, वह किस की है? और तू ने जो बड़ा बोल बोला और घमण्ड किया है वह किसके विरुद्ध किया है? इस्राएल के पवित्र के विरुद्ध तू ने किया है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 तुमने किसका अपमान और किसकी निंदा की है? किसके विरुद्ध तुमने आवाज ऊंची की है? और किसके विरुद्ध तुम्हारी दृष्टि घमण्ड़ से उठी है? इस्राएल के महा पवित्र की ओर!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

22 “तूने जो नामधराई और निन्दा की है, वह किसकी की है? और तूने जो बड़ा बोल बोला और घमण्ड किया है वह किसके विरुद्ध किया है? इस्राएल के पवित्र के विरुद्ध तूने किया है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 राजाओं 19:22
22 क्रॉस रेफरेंस  

सम्‍भवत: आपके प्रभु परमेश्‍वर ने मुख्‍य साकी के शब्‍द सुने हैं, जिसको असीरिया के राजा ने जीवित परमेश्‍वर का मजाक उड़ाने के लिए भेजा था। अब आपका प्रभु परमेश्‍वर उन शब्‍दों को झूठा सिद्ध करे। कृपया, जो व्यक्‍ति शेष रह गए हैं, उनके लिए प्रार्थना कीजिए।’


नबी यशायाह ने उनसे यह कहा, ‘अपने स्‍वामी से कहो, “प्रभु यों कहता है : जो शब्‍द तुमने सुने हैं, और जिनके द्वारा असीरिया के राजा के निजी सेवकों ने मेरी निन्‍दा की है, उनके कारण मत डर।


हे मेरे परमेश्‍वर, मैं वीणा के साथ तेरे सत्‍य की सराहना करूंगा; हे इस्राएल के पवित्र परमेश्‍वर, मैं सितार के साथ तेरा स्‍तुतिगान करूंगा।


वे स्‍वर्ग के विरुद्ध अपना मुंह खोलते हैं, पृथ्‍वी पर उनकी जीभ गर्व से चलती है।


वे बार-बार परमेश्‍वर की परीक्षा करते थे, और इस्राएल के पवित्र को चिढ़ाते थे।


फरओ ने कहा, ‘यह प्रभु कौन है जिसकी बात सुनकर मैं इस्राएलियों को जाने दूं? मैं इस प्रभु को नहीं जानता। मैं इस्राएलियों को नहीं जाने दूंगा।’


पर तू अब तक मेरे लोगों के सम्‍मुख बाधा बनकर खड़ा है और उन्‍हें नहीं जाने दे रहा है।


संसार में कुछ आदमी हैं जिनकी आंखें घमण्‍ड से भरी रहती हैं, जिनकी भौंहें गर्व से चढ़ी रहती हैं।


क्‍योंकि असीरिया यह कहता है : ‘मैंने अपने भुजबल से, मैंने अपनी बुद्धि से यह सब किया है; क्‍योंकि मैं बुद्धिमान हूं। मैंने राष्‍ट्रों की सीमाएँ तोड़ीं, और उनके खजानों को लूटा। जो सिंहासनों पर आसीन थे, उनको मैंने सांड़ की तरह नीचे फेंक दिया।


क्‍या कुल्‍हाड़ी लकड़हारे से शेखी मार सकती है? क्‍या आरा आराकश से डींग मार सकता है? इनकी शेखी करना, या डींग मारना तो वैसा है जैसे डंडा अपने उठाने वाले को उठाए; निर्जीव लट्ठ उसको उठाए जो सजीव है!


इस्राएल का पवित्र परमेश्‍वर, प्रभु, स्‍वामी यों कहता है: “लौट आने और शान्‍त रहने से ही तुम्‍हारी रक्षा होगी, चुप रहने और भरोसा करने में ही तुम्‍हारी शक्‍ति है।” पर तुमने ऐसा नहीं किया।


जैसे अग्‍नि की लपटें खूंटों को भस्‍म कर देती हैं; जैसे सूखी घास ज्‍वाला में जलकर राख बन जाती है, वैसे ही उन लोगों की जड़ सड़ जाएगी, उनके फूल धूल की तरह उड़ जाएंगे; क्‍योंकि उन्‍होंने स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु की व्‍यवस्‍था को मानने से इन्‍कार किया; उन्‍होंने इस्राएल के पवित्र परमेश्‍वर की वाणी को तुच्‍छ समझा।


क्‍योंकि स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु परमेश्‍वर ने अपने निज लोगों को, इस्राएल और यहूदा प्रदेश की जनता को त्‍यागा नहीं है। किन्‍तु कसदी कौम का समस्‍त देश उनके दुष्‍कर्मों से भर गया है; उन्‍होंने इस्राएल के पवित्र परमेश्‍वर के प्रति अधर्म के बहुत कार्य किए हैं।


उसने स्‍वर्ग की सेना के अध्‍यक्ष से भी अधिक स्‍वयं को सर्वोच्‍च घोषित कर दिया; और जो नित्‍य अग्‍निबलि स्‍वर्ग की सेना के अध्‍यक्ष को चढ़ाई जाती थी, उसको बन्‍द करा दिया। उसने उसका पवित्र निवास-स्‍थल तोड़-फोड़ डाला


वह अपने घमण्‍ड में उन सब का विरोध करता और उन से अपने को बड़ा मानता है, जो देवता कहलाते या पूज्‍य समझे जाते हैं, यहाँ तक कि वह परमेश्‍वर के मन्‍दिर में विराजमान हो कर स्‍वयं ईश्‍वर होने का दावा करता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों