Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 राजाओं 15:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 यहूदा प्रदेश के राजा अजर्याह के राज्‍य-काल के अड़तीसवें वर्ष में जकर्याह बेन-यारोबआम ने इस्राएल प्रदेश पर सामरी नगर में छ: महीने तक राज्‍य किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 यारोबाम के पुत्र जकर्याह ने इस्राएल में शोमरोन पर छः महीने तक शासन किया। यह यहूदा के राजा अजर्याह के राज्यकाल के अड़तीसवें वर्ष में हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 यहूदा के राजा अजर्याह के अड़तीसवें वर्ष में यारोबाम का पुत्र जकर्याह इस्राएल पर शोमरोन में राज्य करने लगा, और छ: महीने राज्य किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 यहूदा के राजा अजर्याह के अड़तीसवें वर्ष में यारोबाम का पुत्र जकर्याह इस्राएल पर शोमरोन में राज्य करने लगा, और छ: महीने राज्य किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 यहूदिया के राजा अज़रियाह के शासन के अड़तीसवें साल में यरोबोअम के पुत्र ज़करयाह ने शमरिया में इस्राएल पर शासन करना शुरू किया. उसने सिर्फ छः महीने ही शासन किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 यहूदा के राजा अजर्याह के राज्य के अड़तीसवें वर्ष में यारोबाम का पुत्र जकर्याह इस्राएल पर सामरिया में राज्य करने लगा, और छः महीने राज्य किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 राजाओं 15:8
14 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु ने येहू से कहा, ‘जो कार्य मेरी दृष्‍टि में उचित है, वह तूने भली-भांति पूर्ण किया। तूने मेरे हृदय के अनुरूप ही अहाब के राज-परिवार के साथ व्‍यवहार किया। अत: तेरे वंशज चौथी पीढ़ी तक इस्राएल के सिंहासन पर बैठेंगे।’


तब यहूदा प्रदेश की समस्‍त जनता ने अमस्‍याह के पुत्र अजर्याह को चुना, और उसको उसके पिता के स्‍थान पर राजा बनाया। वह उस समय सोलह वर्ष का था।


यरोबआम अपने मृत पूर्वजों, इस्राएल प्रदेश के राजाओं के साथ सो गया। उसका पुत्र जकर्याह उसके स्‍थान पर राज्‍य करने लगा।


इस्राएल प्रदेश के राजा यारोबआम के राज्‍यकाल के सत्ताइसवें वर्ष में यहूदा प्रदेश का राजा अजर्याह बेन-अमस्‍याह राज्‍य करने लगा।


यहूदा प्रदेश के राजा ऊज्‍जियाह के राज्‍य-काल के उन्‍तालीसवें वर्ष में शल्‍लूम बेन-याबेश ने राज्‍य करना आरम्‍भ किया। उसने केवल एक महीने तक सामरी नगर में राज्‍य किया।


यहूदा प्रदेश के राजा अजर्याह के राज्‍य-काल के उनतालीसवें वर्ष में मनहेम बेन-गादी ने इस्राएल प्रदेश पर राज्‍य करना आरम्‍भ किया। उसने राजधानी सामरी नगर में दस वर्ष तक राज्‍य किया।


यहूदा प्रदेश के राजा अजर्याह के राज्‍यकाल के पचासवें वर्ष में पकहयाह बेन-मनहेम इस्राएल प्रदेश पर सामरी नगर में राज्‍य करने लगा। उसने दो वर्ष तक राज्‍य किया।


अजर्याह अपने मृत पूर्वजों के साथ सो गया। उसको उसके पूर्वजों के साथ दाऊद-पुर में गाड़ा गया। उसका पुत्र योताम उसके स्‍थान पर राज्‍य करने लगा।


जैसे उसके पूर्वजों ने उन कार्यों को किया था जो प्रभु की दृष्‍टि में बुरे थे, वैसे ही उसने भी किया। जैसे यारोबआम बेन-नबाट ने इस्राएली जनता से पाप कराए थे, वैसे उसने भी कराए। वह यारोबआम बेन-नबाट के पाप-मार्ग से विमुख नहीं हुआ।


जब देश में अराजकता फैल जाती है तब अनेक लोग शासक बन जाते हैं; किन्‍तु समझदार और बुद्धिमान लोगों के कारण राष्‍ट्र दीर्घ काल तक सुदृढ़ बना रहता है।


प्रभु ने होशे से यह कहा : ‘तू अपने पुत्र का नाम यिज्रएल रख; क्‍योंकि कुछ समय पश्‍चात् मैं राजा येहू के परिवार को यिज्रएल घाटी में बहाए गए रक्‍त के लिए दण्‍ड दूंगा। मैं इस्राएल वंश के राज्‍य का अंत करूंगा।


इसहाक की पहाड़ी शिखर की वेदियाँ उजड़ जाएंगी। इस्राएल के पवित्र स्‍थान खण्‍डहर बन जाएंगे। मैं हाथ में तलवार ले यारोबआम राजवंश के विरुद्ध खड़ा होऊंगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों