Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 राजाओं 15:37 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

37 योताम के राज्‍य-काल में प्रभु सीरिया के राजा रसीन और इस्राएल प्रदेश के राजा पेकह बेन-रमलयाह को यहूदा प्रदेश पर आक्रमण के उद्देश्‍य से भेजने लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

37 उस समय यहोवा ने अराम के राजा रसीन और रमल्याह के पुत्र पेकह को यहूदा के विरुद्ध लड़ने भेजा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

37 उन दिनों में यहोवा अराम के राजा रसीन को, और रमल्याह के पुत्र पेकह को, यहूदा के विरुद्ध भेजने लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

37 उन दिनों में यहोवा अराम के राजा रसीन को, और रमल्याह के पुत्र पेकह को यहूदा के विरुद्ध भेजने लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

37 इन्हीं दिनों में याहवेह ने यहूदिया के विरुद्ध अराम देश के राजा रेज़िन और रेमालियाह के पुत्र पेकाह को हमले के उद्देश्य से भेजना शुरू कर दिया था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

37 उन दिनों में यहोवा अराम के राजा रसीन को, और रमल्याह के पुत्र पेकह को, यहूदा के विरुद्ध भेजने लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 राजाओं 15:37
18 क्रॉस रेफरेंस  

उन दिनों में प्रभु ने इस्राएली राज्‍य की सीमा को घटाना आरम्‍भ किया। हजाएल ने इस्राएलियों को उनकी राज्‍य-सीमा में स्‍थान-स्‍थान पर पराजित किया और इन भूमि-क्षेत्रों पर अधिकार कर लिया :


यहूदा प्रदेश के राजा अजर्याह के राज्‍यकाल के बावनवें वर्ष में पेकह बेन-रमलयाह ने इस्राएल प्रदेश पर सामरी नगर में राज्‍य करना आरम्‍भ किया। उसने बीस वर्ष तक राज्‍य किया।


योताम के शेष कार्यों का विवरण, उसके समस्‍त कार्यों का विवरण, ‘यहूदा प्रदेश के राजाओं का इतिहास-ग्रन्‍थ’ में लिखा हुआ है।


तब योताम अपने मृत पूर्वजों के साथ सो गया। उसको उसके पूर्वजों के साथ उसके पूर्वज दाऊद के नगर में गाड़ा गया। उसका पुत्र आहाज उसके स्‍थान पर राज्‍य करने लगा।


तब सीरिया के राजा रसीन और इस्राएल प्रदेश के राजा पेकह बेन-रमलयाह ने युद्ध के उद्देश्‍य से यरूशलेम नगर पर चढ़ाई कर दी। उन्‍होंने राजा आहाज को घेर तो लिया, पर वे उसको युद्ध के लिए विवश नहीं कर सके।


इस्राएल प्रदेश के राजा पेकह बेन-रमलयाह ने यहूदा प्रदेश में एक दिन में ही एक लाख बीस हजार सैनिकों का वध कर दिया। ये सब सशक्‍त योद्धा थे। इन्‍होंने अपने पूर्वजों के प्रभु परमेश्‍वर को त्‍याग दिया था, इसलिए ये मौत के घाट उतार दिये गए।


उनपर अपना प्रचंड क्रोध रोष, कोप, संकट− विनष्‍ट करनेवाले दूतों का दल भेजा।


उस समय यहूदा प्रदेश का राजा आहाज था। उसके पिता का नाम योताम और दादा का नाम ऊज्‍जियाह था। उसके राज्‍य-काल में सीरिया देश के राजा रसीन तथा इस्राएल प्रदेश के राजा पेकह बेन-रमल्‍याह ने राजा आहाज की राजधानी यरूशलेम पर चढ़ाई कर दी। पर वे युद्ध न जीत सके।


सीरिया देश की राजधानी दमिश्‍क है, और दमिश्‍क का राजा रसीन है। (आगामी पैंसठ वर्षों में एफ्रइम राज्‍य के खण्‍ड-खण्‍ड हो जाएंगे, और स्‍वतंत्र राज्‍य के रूप में उसका अस्‍तित्‍व भी नहीं रहेगा।)


‘ओ यिर्मयाह, देख’, प्रभु की यह वाणी है: ‘मैं अनेक मछुओं को भेज रहा हूँ, और वे उनको अपने जाल में पकड़ेंगे। मछुओं के बाद मैं अनेक शिकारियों को भेजूँगा, जो इस्राएलियों को हर एक पहाड़ पर, प्रत्‍येक घाटी में और सब चट्टानों की दरारों में ढूंढ़-ढूंढ़कर उनका शिकार करेंगे।


देखो, जो नगर मेरे नाम से प्रसिद्ध है, उस का मैं अनिष्‍ट करनेवाला हूं, तो क्‍या तुम मेरे दण्‍ड से बच जाओगे? कदापि नहीं। तुम नहीं बच सकते। स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है : मैं पृथ्‍वी के समस्‍त निवासियों को नष्‍ट करने के लिए शत्रु की तलवार को बुला रहा हूं।”


तब तू उनसे यह कहना: स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु, इस्राएल का परमेश्‍वर यों कहता है: देखो, मैं अपने सेवक बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर को बुला रहा हूं। वह अपना सिंहासन इन पत्‍थरों पर, जो मैंने छिपाए हैं, स्‍थापित करेगा। वह इन पत्‍थरों के ऊपर अपना छत्र तानेगा।


“जब ये बातें होने लगेंगी, तो सीधे खड़े होकर अपना सिर ऊंचा करना; क्‍योंकि तुम्‍हारी मुक्‍ति निकट होगी।”


इसलिए तू भूखा, प्‍यासा, नंगा रहकर, हर प्रकार के अभाव में अपने शत्रुओं की सेवा करेगा, जिन्‍हें प्रभु तेरे विरुद्ध भेजेगा। जब तक वह तुझे नष्‍ट नहीं कर देगा, तब तक तेरी गर्दन पर लोहे का जुआ रखा रहेगा।


उस दिन मैं उन सब बातों को आरम्‍भ से अन्‍त तक पूर्ण करूँगा, जो मैंने एली के परिवार के विषय में कही हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों