Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 राजाओं 15:32 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

32 इस्राएल प्रदेश के राजा पेकह बेन-रमलयाह के राज्‍य-काल के दूसरे वर्ष में यहूदा प्रदेश के राजा ऊज्‍जियाह के पुत्र योताम ने राज्‍य करना आरम्‍भ किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

32 उजिय्याह का पुत्र योताम यहूदा का राजा बना। यह इस्राएल के राजा रमल्याह के पुत्र पेकह के राज्यकाल के दूसरे वर्ष में हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

32 रमल्याह के पुत्र इस्राएल के राजा पेकह के दूसरे वर्ष में यहूदा के राजा उजिय्याह का पुत्र योताम राजा हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

32 रमल्याह के पुत्र इस्राएल के राजा पेकह के दूसरे वर्ष में यहूदा के राजा उज्जिय्याह का पुत्र योताम राजा हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

32 इस्राएल के राजा रेमालियाह के पुत्र पेकाह के शासनकाल के दूसरे साल में उज्जियाह के पुत्र योथाम ने यहूदिया पर शासन शुरू किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

32 रमल्याह के पुत्र इस्राएल के राजा पेकह के राज्य के दूसरे वर्ष में यहूदा के राजा उज्जियाह का पुत्र योताम राजा हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 राजाओं 15:32
17 क्रॉस रेफरेंस  

तब यहूदा प्रदेश की समस्‍त जनता ने अमस्‍याह के पुत्र अजर्याह को चुना, और उसको उसके पिता के स्‍थान पर राजा बनाया। वह उस समय सोलह वर्ष का था।


इस्राएल प्रदेश के राजा यारोबआम के राज्‍यकाल के सत्ताइसवें वर्ष में यहूदा प्रदेश का राजा अजर्याह बेन-अमस्‍याह राज्‍य करने लगा।


यहूदा प्रदेश के राजा ऊज्‍जियाह के राज्‍य-काल के उन्‍तालीसवें वर्ष में शल्‍लूम बेन-याबेश ने राज्‍य करना आरम्‍भ किया। उसने केवल एक महीने तक सामरी नगर में राज्‍य किया।


यहूदा प्रदेश के राजा अजर्याह के राज्‍य-काल के उनतालीसवें वर्ष में मनहेम बेन-गादी ने इस्राएल प्रदेश पर राज्‍य करना आरम्‍भ किया। उसने राजधानी सामरी नगर में दस वर्ष तक राज्‍य किया।


यहूदा प्रदेश के राजा अजर्याह के राज्‍यकाल के पचासवें वर्ष में पकहयाह बेन-मनहेम इस्राएल प्रदेश पर सामरी नगर में राज्‍य करने लगा। उसने दो वर्ष तक राज्‍य किया।


यहूदा प्रदेश के राजा अजर्याह के राज्‍यकाल के बावनवें वर्ष में पेकह बेन-रमलयाह ने इस्राएल प्रदेश पर सामरी नगर में राज्‍य करना आरम्‍भ किया। उसने बीस वर्ष तक राज्‍य किया।


तब होशे बेन-एलाह ने पेकह बेन-रमलयाह के विरुद्ध षड्‍यन्‍त्र रचा। उसने उस पर हमला किया और उसको मार डाला। वह योताम बेन-ऊज्‍जियाह के राज्‍य-काल के बीसवें वर्ष में पेकह के स्‍थान पर राज्‍य करने लगा।


पेकह के शेष कार्यों का विवरण, उसके समस्‍त कार्यों का विवरण, ‘इस्राएल प्रदेश के राजाओं का इतिहास-ग्रन्‍थ’ में लिखा हुआ है।


जब उसने राज्‍य करना आरम्‍भ किया तब वह पच्‍चीस वर्ष का था। उसने सोलह वर्ष तक राजधानी यरूशलेम में राज्‍य किया। उसकी मां का नाम यरूशा था। वह सादोक की पुत्री थी।


प्रभु ने राजा को कुष्‍ठ-रोग से पीड़ित कर दिया। वह मृत्‍यु-पर्यन्‍त कुष्‍ठ-रोगी रहा। वह अलग महल में रहता था। उसका पुत्र योताम राजपरिवार की व्‍यवस्‍था करता था। योताम ही जनता पर शासन और उनका न्‍याय करता था।


अजर्याह अपने मृत पूर्वजों के साथ सो गया। उसको उसके पूर्वजों के साथ दाऊद-पुर में गाड़ा गया। उसका पुत्र योताम उसके स्‍थान पर राज्‍य करने लगा।


योआश का पुत्र अमस्‍याह था। अमस्‍याह का पुत्र अजर्याह था। अजर्याह का पुत्र योताम था।


यहूदा प्रदेश के राजा योताम और इस्राएल प्रदेश के राजा यरोबआम के राज्‍य कालों में इन पितृकुलों के नाम इनकी वंशावली के अनुसार लिखे गए थे।


यशायाह बेन-आमोत्‍स का दर्शन : यह यहूदा प्रदेश तथा यरूशलेम नगर के सम्‍बन्‍ध में था। ये दर्शन यशायाह ने यहूदा प्रदेश के राजाओं उज्‍जियाह, योताम, आहाज और हिजकियाह के राज्‍य-काल में देखे थे।


प्रभु ने अपना सन्‍देश मोरेशेत नगर के रहनेवाले मीका को यहूदा प्रदेश के राजाओं योताम, आहाज और हिजकियाह के राज्‍य-काल में दिया। मीका ने सामरी नगर और यरूशलेम नगर के सम्‍बन्‍ध में यह दर्शन देखा:


अजर्याह से योताम उत्‍पन्न हुआ। योताम से आहाज उत्‍पन्न हुआ। आहाज से हिजकियाह उत्‍पन्न हुआ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों