2 राजाओं 12:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 किन्तु दोष-बलि और पाप-बलि के रूप में चढ़ाया गया रुपया प्रभु के भवन की मरम्मत में खर्च नहीं किया गया; क्योंकि वह रुपया पुरोहितों का था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 लोगों ने उस समय धन दिया जब उन्होंने दोषबलि या पापबलि चढ़ाई। किन्तु उस धन का उपयोग मजदूर के भुगतान के लिये नहीं किया गया। वह धन याजकों का था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 जो रुपया दोषबलियों और पापबलियों के लिये दिया जाता था, यह तो यहोवा के भवन में न लगाया गया, वह याजकों को मिलता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 जो रुपया दोषबलियों और पापबलियों के लिये दिया जाता था, यह तो यहोवा के भवन में न लगाया गया, वह याजकों को मिलता था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 दोष बलि और पापबलि से मिली मुद्राओं को याहवेह के भवन में नहीं लाया जाता था, यह राशि पुरोहितों को दिए जाने के लिए ठहरा दी गई थी. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 जो रुपया दोषबलियों और पापबलियों के लिये दिया जाता था, यह तो यहोवा के भवन में न लगाया गया, वह याजकों को मिलता था। अध्याय देखें |