Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 राजाओं 12:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 येहू के राज्‍य-काल के सातवें वर्ष में योआश ने राज्‍य करना आरम्‍भ किया। वह राजधानी यरूशलेम में चालीस वर्ष तक राज्‍य करता रहा। उसकी मां का नाम सिब्‍याह था। वह बएर-शेबा नगर की रहने वाली थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 योआश ने इस्राएल में येहू के राज्यकाल के सातवें वर्ष में शासन करना आरम्भ किया। योआश ने चालीस वर्ष तक यरूशलेम में शासन किया। योआश की माँ सिब्या बर्शेबा की थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 येहू के सातवें वर्ष में योआश राज्य करने लगा, और यरूशलेम में चालीस वर्ष तक राज्य करता रहा। उसकी माता का नाम सिब्या था जो बेर्शेबा की थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 येहू के सातवें वर्ष में योआश राज्य करने लगा, और यरूशलेम में चालीस वर्ष तक राज्य करता रहा। उसकी माता का नाम सिब्या था जो बेर्शेबा की थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 येहू के शासनकाल के सातवें साल में योआश ने शासन शुरू किया. उसने येरूशलेम में चालीस साल तक शासन किया. उसकी माता का नाम ज़िबियाह था, वह बेअरशेबा की थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 येहू के राज्य के सातवें वर्ष में योआश राज्य करने लगा, और यरूशलेम में चालीस वर्ष तक राज्य करता रहा। उसकी माता का नाम सिब्या था जो बेर्शेबा की थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 राजाओं 12:1
9 क्रॉस रेफरेंस  

अब्राहम सबेरे उठे। उन्‍होंने रोटी और पानी भरी मशक हागार को दी। उसे हागार के कन्‍धे पर रख दिया, और बालक सहित उसको विदा कर दिया। हागार चली गई, और बएर-शबा के निर्जन प्रदेश में भटकने लगी।


जब योआश ने राज्‍य करना अरम्‍भ किया तब वह सात वर्ष का था।


योआश ने अपने जीवन-भर वे ही कार्य किए जो प्रभु की दृष्‍टि में उचित थे; क्‍योंकि पुरोहित यहोयादा उसको धार्मिक शिक्षा देता था।


यहूदा प्रदेश के राजा योआश बेन-अहज्‍याह के राज्‍य-काल के तेईसवें वर्ष में येहू का पुत्र यहोआहाज इस्राएल प्रदेश की राजधानी सामरी नगर में राज्‍य करने लगा। उसने सत्रह वर्ष तक राज्‍य किया।


यहूदा प्रदेश के राजा योआश के राज्‍य-काल के सैंतीसवें वर्ष यहोआहाज का पुत्र यहोआश सामरी नगर में इस्राएल प्रदेश पर राज्‍य करने लगा। उसने सोलह वर्ष तक राज्‍य किया।


जब यहूदा प्रदेश के राजा अहज्‍याह ने यह देखा तब वह बेत-हग्‍गान नगर की ओर भागा। येहू ने उसका पीछा किया। येहू ने अपने सैनिकों को आदेश दिया, ‘इसको भी तीर से मारो।’ जब अहज्‍याह यिब्‍लआम नगर के समीप गूर नामक चढ़ाई पर चढ़ रहा था, तब येहू के सैनिकों ने रथ में ही तीर से उसे बेध दिया। वह मगिद्दो नगर की ओर भागा, और वहां उसकी मृत्‍यु हो गई।


यहोशाफट का पुत्र योराम था। योराम का पुत्र अहज्‍याह था। अहज्‍याह का पुत्र योआश था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों