Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 33:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 मनश्‍शे के शेष कार्यों का विवरण, परमेश्‍वर से की गई उसकी प्रार्थना, और द्रष्‍टाओं के वे सब सन्‍देश, जो उन्‍होंने इस्राएली राष्‍ट्र के प्रभु परमेश्‍वर के नाम में उस को सुनाए थे, इन-सब का विवरण, ‘इस्राएल देश के राजाओं का इतिहास-ग्रंथ’ में लिखा हुआ है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 मनश्शे ने जो कुछ अन्य किया और उसकी परमेश्वर से प्रार्थनाऐं और उन दृष्टाओं के कथन जिन्होंने इस्राएल के यहोवा परमेश्वर के नाम पर उससे बातें की थीं, वे सभी इस्राएल के राजा नामक पुस्तक में लिखी हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 मनश्शे के ओर काम, और उसने जो प्रार्थना अपने परमेश्वर से की, और उन दशिर्यों के वचन जो इस्राएल के परमेश्वर यहोवा के नाम से उस से बातें करते थे, यह सब इस्राएल के राजाओं के इतिहास में लिखा हुआ है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 मनश्शे के और काम, और उसने जो प्रार्थना अपने परमेश्‍वर से की, और उन दर्शियों के वचन जो इस्राएल के परमेश्‍वर यहोवा के नाम से उससे बातें करते थे, यह सब इस्राएल के राजाओं के इतिहास में लिखा हुआ है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 मनश्शेह के बाकी कामों का वर्णन, यहां तक कि परमेश्वर से की गई उसकी प्रार्थना, इस्राएल के परमेश्वर याहवेह द्वारा भेजे दर्शियों के वचन, जिन्होंने उससे बातें की, यह सब इस्राएल के राजाओं की पुस्तक में किया गया है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

18 मनश्शे के और काम, और उसने जो प्रार्थना अपने परमेश्वर से की, और उन दर्शियों के वचन जो इस्राएल के परमेश्वर यहोवा के नाम से उससे बातें करते थे, यह सब इस्राएल के राजाओं के इतिहास में लिखा हुआ है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 33:18
15 क्रॉस रेफरेंस  

सुलेमान के शेष कार्यों का विवरण, तथा उसके समस्‍त बुद्धिमत्तापूर्ण कार्यों का विवरण, ‘सुलेमान का इतिहास-ग्रन्‍थ’ में लिखा हुआ है।


यारोबआम के शेष कार्यों का विवरण, उसके युद्धों का, उसके राज्‍य-काल का विवरण, ‘इस्राएल प्रदेश के राजाओं का इतिहास-ग्रंथ’ में लिखा हुआ है।


नादाब के शेष कार्यों का विवरण, उसके सब कार्यों का विवरण, ‘इस्राएल प्रदेश के राजाओं का इतिहास-ग्रंथ’ में लिखा हुआ है।


प्रभु इस्राएल और यहूदा प्रदेशों को नबियों और द्रष्‍टाओं के द्वारा चेतावनी देता रहा। प्रभु ने उनसे कहा, ‘अपने कुमार्गों को छोड़ दो, और मेरी आज्ञाओं और संविधियों का पालन करो। जो व्‍यवस्‍था मैंने तुम्‍हारे पूर्वजों को प्रदान की थी, जो व्‍यवस्‍था मैंने अपने सेवक नबियों के हाथ से तुम्‍हें भेजी थी, उसके अनुसार कार्य करो।’


यहोशाफट के शेष कार्यों का विवरण, वस्‍तुत: आदि से अन्‍त तक, उसके सब कार्यों का विवरण ‘येहू बेन-हनानी के वृत्तान्‍त’ में लिखा हुआ है, जिसका उल्‍लेख ‘इस्राएल के राजाओं का इतिहास-ग्रन्‍ध’ में हुआ है।


योराम के छ: भाई थे। राजा यहोशाफट के अन्‍य पुत्रों के ये नाम हैं : अजर्याह, यहीएल, जकर्याह, अजर्याह, मीखाएल और शपत्‍याह। ये सब यहूदा प्रदेश के राजा यहोशाफट के पुत्र थे।


राजा हिजकियाह के शेष कार्यों का विवरण तथा उसके सत्‍कार्यों का वर्णन निम्‍नलिखित पुस्‍तकों में लिखा है : ‘नबी यशायाह बेन-आमोत्‍स का ईश्‍वरीय दर्शन-ग्रंथ’ तथा ‘इस्राएल तथा यहूदा प्रदेशों के राजाओं का इतिहास-ग्रंथ’।


प्रभु ने मनश्‍शे और उसकी जनता को अपने नबियों के माध्‍यम से समझाया; किन्‍तु उन्‍होंने प्रभु की बात नहीं सुनी।


‘द्रष्‍टाओं का इतिहास-ग्रंथ’ में भी मनश्‍शे का उल्‍लेख हुआ है: उसकी प्रार्थना; और परमेश्‍वर ने उसकी विनती, अनुनय-विनय कैसे स्‍वीकार किया; उसके पाप-कर्म तथा प्रभु के विरुद्ध उसका विश्‍वासघात; उन जगहों का वर्णन जहाँ मनश्‍शे ने पहाड़ी शिखर के मन्‍दिर बनाए थे, जहाँ अशेराह के खम्‍भे तथा मूर्तियाँ प्रतिष्‍ठित की थीं। इसी ग्रंथ में लिखा है कि उसने प्रभु के सम्‍मुख स्‍वयं को विनम्र किया था।


प्रभु ने तुम पर घोर आलस्‍य की आत्‍मा प्रेषित की है! उसने नबियों को, जो तुम्‍हारे नेत्र थे, बन्‍द कर दिया; तुम्‍हारे द्रष्‍टाओं पर, जो तुम्‍हारे मस्‍तिष्‍क थे, परदा डाल दिया!


ये द्रष्‍टाओं को आदेश देते हैं: “परमेश्‍वर के दर्शन मत देखो;” और दर्शियों से कहते हैं, “जो कटु सत्‍य है उसकी नबूवत हम से मत करो। हमें मीठी-मीठी बातें सुनाओ, हमसे मिथ्‍या भविष्‍यवाणी कहो।


अमस्‍याह ने आमोस से कहा, ‘द्रष्‍टा, अपना प्राण बचाकर यहूदा प्रदेश भाग जा। वहीं अपना गुजारा करना और वहीं नबूवत करना।


द्रष्‍टाओं का अनादर होगा, शकुन विचारनेवाले अपमानित होंगे। वे अपने मुंह छिपाएंगे; क्‍योंकि परमेश्‍वर उनको उत्तर नहीं देगा।


(प्राचीन काल में इस्राएली देश में यह प्रथा थी : जब कोई व्यक्‍ति परमेश्‍वर से कुछ बात पूछने जाता था, तब वह कहता था, ‘आओ, हम द्रष्‍टा के पास चलें।’ जिस मनुष्‍य को आजकल नबी कहते हैं, उसे प्राचीन काल में द्रष्‍टा कहते थे)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों