Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 30:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 वर्ष के दूसरे महीने में, बेखमीर रोटी का पर्व मनाने के लिए अधिक संख्‍या में लोग यरूशलेम में आए। इस प्रकार यरूशलेम में आराधकों की एक अत्‍यन्‍त विशाल धर्मसभा एकत्र हो गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 बहुत से लोग एक साथ यरूशलेम, दूसरे महीने में अखमीरी रोटी का उत्सव मनाने आए। यह बहुत बड़ी भीड़ थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 इस प्रकार अधिक लोग यरूशलेम में इसलिये इकट्ठे हुए, कि दूसरे महीने में अखमीरी रोटी का पर्व्व मानें। और बहुत बड़ी सभा इकट्ठी हो गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 इस प्रकार अधिक लोग यरूशलेम में इसलिये इकट्ठे हुए, कि दूसरे महीने में अखमीरी रोटी का पर्व मानें, और बहुत बड़ी सभा इकट्ठी हो गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 दूसरे महीने में बड़ी संख्या में लोग येरूशलेम में अखमीरी रोटी के उत्सव को मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. यह बहुत ही बड़ा जनसमूह था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 इस प्रकार अधिक लोग यरूशलेम में इसलिए इकट्ठे हुए, कि दूसरे महीने में अख़मीरी रोटी का पर्व मानें। और बहुत बड़ी सभा इकट्ठी हो गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 30:13
7 क्रॉस रेफरेंस  

शासकों के समय में, जिन्‍होंने इस्राएली कुलों पर शासन किया था, तथा इस्राएल प्रदेश और यहूदा प्रदेश के राजाओं के राज्‍य-काल में ऐसा पास्‍का पर्व नहीं मनाया गया था।


लोगों ने यरूशलेम नगर के मोड़ों और चौकों पर स्‍थापित अन्‍य देवताओं की वेदियों को हटा दिया। जो वेदियां सुगन्‍धित धूप-बलि जलाने के लिए स्‍थापित की गई थीं, उनको किद्रोन की घाटी में फेंक दिया।


उन्‍होंने दूसरे महीने की चौदहवीं तारीख को पास्‍का-पर्व के मेमने का वध किया। यह देख कर पुरोहित और उप-पुरोहित लज्‍जित हुए। उन्‍होंने स्‍वयं को शुद्ध किया, और प्रभु के भवन में अग्‍नि-बलि चढ़ाई।


क्‍योंकि राजा ने, उच्‍चाधिकारियों तथा यरूशलेम की धर्मसभा ने, परस्‍पर परामर्श के पश्‍चात् यह निश्‍चय किया है कि पास्‍का का पर्व वर्ष के दूसरे महीने में मनाया जाए।


राजा योशियाह ने प्रभु के लिए यरूशलेम नगर में पास्‍का का पर्व मनाया। उन्‍होंने वर्ष के प्रथम महीने की चौदहवीं तारीख को पास्‍का-पर्व के मेमने का वध किया।


वे नये उत्‍साह से बढ़ते जाते हैं; परमेश्‍वर उन्‍हें सियोन में दर्शन देगा।


‘इस्राएली समाज से बोलना : यदि तुममें से कोई व्यक्‍ति अथवा तुम्‍हारे वंश का कोई मनुष्‍य शव को स्‍पर्श करने के कारण अशुद्ध हो गया है, अथवा दूर यात्रा पर है, तो वह भी प्रभु के हेतु पास्‍का का पर्व मनाएगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों