Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 25:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 जब से अमस्‍याह प्रभु से विमुख हुआ था, लोगों ने यरूशलेम नगर में उसके विरुद्ध षड्‍यन्‍त्र रचा था। अत: वह लाकीश नगर की ओर भागा। षड्‍यन्‍त्रकारियों ने उसके पीछे-पीछे लाकीश नगर में हत्‍यारों को भेजा, जिन्‍होंने वहाँ उसकी हत्‍या कर दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27 जब अमस्याह ने यहोवा की आज्ञा का पालन करना छोड़ दिया, यरूशलेम के लोगों ने उसके विरुद्ध एक योजना बनाई। वह लाकीश नगर को भाग गया। किन्तु लोगों ने लाकीश में व्यक्तियों को भेजा और उन्होंने अमस्याह को वहाँ मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 जिस समय अमस्याह यहोवा के पीछे चलना छोड़ कर फिर गया था उस समय से यरूशलेम में उसके विरुद्ध द्रोह की गोष्ठी होने लगी, और वह लाकीश को भाग गया। सो दूतों ने लाकीश तक उसका पीछा कर के, उसको वहीं मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 जिस समय अमस्याह यहोवा के पीछे चलना छोड़कर फिर गया था उस समय से यरूशलेम में उसके विरुद्ध द्रोह की गोष्‍ठी होने लगी, और वह लाकीश को भाग गया। अत: दूतों ने लाकीश तक उसका पीछा कर के, उसको वहीं मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

27 जब से अमाज़्याह याहवेह का अनुसरण करने से दूर हो गया, येरूशलेम में लोगों ने उसके विरुद्ध षड़्‍यंत्र रचा, तब वह लाकीश को भाग गया; किंतु उन्होंने लाकीश में जाकर उसकी खोज की और वहीं उसकी हत्या कर दी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

27 जिस समय अमस्याह यहोवा के पीछे चलना छोड़कर फिर गया था उस समय से यरूशलेम में उसके विरुद्ध द्रोह की गोष्ठी होने लगी, और वह लाकीश को भाग गया। अतः दूतों ने लाकीश तक उसका पीछा करके, उसको वहीं मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 25:27
10 क्रॉस रेफरेंस  

लोगों ने यरूशलेम नगर में अमस्‍याह के विरुद्ध षड्‍यन्‍त्र रचा। वह लाकीश नगर की ओर भागा। षड्‍यन्‍त्रकारियों ने उसके पीछे-पीछे लाकीश नगर में हत्‍यारों को भेजा, जिन्‍होंने वहां उसकी हत्‍या कर दी।


अदोरईम, लाकीश, अजेकाह,


और वह राजा आसा से मिलने के लिए गया। अजर्याह ने उससे कहा, ‘महाराज आसा, यहूदा और बिन्‍यामिन भूमि-क्षेत्रों के निवासियो, मेरी बात सुनो। ‘जब तुम प्रभु के साथ रहोगे तब वह तुम्‍हारे साथ रहेगा; जब तुम उसको खोजोगे तब वह तुम्‍हें मिलेगा। किन्‍तु यदि तुम उसको त्‍याग दोगे तो वह तुम्‍हें भी त्‍याग देगा!


तब येहू ने अहज्‍याह की तलाश की। अहज्‍याह सामरी नगर में छिपा हुआ था। सैनिकों ने उसको पकड़ लिया। वह येहू के सामने पेश किया गया। येहू ने उसका वध करवा दिया। सेवकों ने उसका शव सम्‍मान के साथ गाड़ा, क्‍योंकि वे कहते थे, ‘यह यहोशाफट का नाती है, जिसने सम्‍पूर्ण हृदय से प्रभु को खोजा था।’ अहज्‍याह के परिवार में कोई ऐसा व्यक्‍ति नहीं था, जो राज्‍य कर सके।


सीरिया के सैनिक राजा योआश को बहुत घायल करके लौट गए। योआश के दरबारी पुरोहित यहोयादा के पुत्र के खून का बदला योआश से लेना चाहते थे। अत: उन्‍होंने उसके विरुद्ध षड्‍यन्‍त्र रचा, और जब वह पलंग पर लेटा हुआ था तब उसकी हत्‍या कर दी। राजा योआश मर गया। उसको दाऊदपुर में गाड़ा गया, किन्‍तु उसके शव को राजाओं के कब्रिस्‍तान में नहीं दफनाया गया।


अमस्‍याह के शेष कार्यों का विवरण, आदि से अन्‍त तक ‘यहूदा प्रदेश और इस्राएल प्रदेश के राजाओं का इतिहास-ग्रन्‍थ’ में लिखा हुआ है।


वे उसका शव घोड़ों पर लाद कर यरूशलेम नगर में लाए, और उसके मृत पूर्वजों के साथ दाऊदपुर में गाड़ दिया।


अत: उस के दरबारियों ने उसके विरुद्ध षड्‍यन्‍त्र रचा, और उसके राजमहल में उसकी हत्‍या कर दी।


तत्‍पश्‍चात् यहोशुअ समस्‍त इस्राएलियों के साथ लिब्‍नाह नगर से लाकीश नगर की ओर बढ़ा। उसने उसको घेर कर उसके विरुद्ध युद्ध आरम्‍भ कर दिया।


ये गिलआद प्रदेश में आए। उन्‍होंने रूबेन और गाद कुल के तथा अर्ध मनश्‍शे के गोत्र के लोगों से कहा,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों