Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 25:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 जब अमस्‍याह ने राज्‍य करना आरम्‍भ किया तब वह पच्‍चीस वर्ष का था। उसने राजधानी यरूशलेम में उनतीस वर्ष तक राज्‍य किया। उसकी मां का नाम यहोअद्दीन था। वह यरूशलेम नगर की थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 अमस्याह राजा बनने के समय पच्चीस वर्ष का था। उसने यरूशलेम में उन्त्तीस वर्ष तक शासन किया। उसकी माँ का नाम यहोअद्दान था। यहोअद्दान यरूशलेम की थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 जब अमस्याह राज्य करने लगा तब वह पच्चीस वर्ष का था, और यरूशलेम में उनतीस वर्ष तक राज्य करता रहा; और उसकी माता का नाम यहोअद्दान था, जो यरूशलेम की थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 जब अमस्याह राज्य करने लगा तब वह पच्‍चीस वर्ष का था, और यरूशलेम में उनतीस वर्ष तक राज्य करता रहा। उसकी माता का नाम यहोअद्दान था, जो यरूशलेम की थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 यहूदिया पर अमाज़्याह का शासन: शासन शुरू करते समय आमज़ियाह की उम्र पच्चीस साल की थी. येरूशलेम में उसने उनतीस साल शासन किया. उसकी माता का नाम येहोआद्दीन था वह येरूशलेम की वासी थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 जब अमस्याह राज्य करने लगा तब वह पच्चीस वर्ष का था, और यरूशलेम में उनतीस वर्ष तक राज्य करता रहा। और उसकी माता का नाम यहोअद्दान था, जो यरूशलेम की थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 25:1
2 क्रॉस रेफरेंस  

राजा योआश के पुत्रों का विवरण, उसके विरुद्ध की गई नबूवतों का वर्णन तथा परमेश्‍वर के भवन के पुनर्निर्माण का इतिहास ‘राजाओं का इतिहास-ग्रन्‍थ’ की व्‍याख्‍या-पुस्‍तक में लिखा हुआ है। योआश का पुत्र अमस्‍याह उसके स्‍थान पर राज्‍य करने लगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों