Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 9:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 शाऊल ने अपने सेवक से कहा, ‘यदि हम जाएँगे तो उस मनुष्‍य के पास क्‍या ले चलेंगे? हमारी थैलियों में रोटियाँ समाप्‍त हो गई हैं। परमेश्‍वर के प्रियजन के पास ले जाने के लिए हमारे पास उपहार भी नहीं है। हमारे पास क्‍या है?’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 शाऊल ने अपने सेवक से कहा, “हम नगर में चल सकते हैं। किन्तु हम लोग उस व्यक्ति को क्या दे सकते हैं? हम लोगों के थैले का भोजन समाप्त हो चुका है। हम लोगों के पास कोई भी भेंट परमेश्वर के व्यक्ति को देने के लिये नहीं है। हमारे पास उसे देने को क्या है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 शाऊल ने अपने सेवक से कहा, सुन, यदि हम उस पुरूष के पास चलें तो उसके लिये क्या ले चलें? देख, हमारी थैलियों में की रोटी चुक गई है और भेंट के योग्य कोई वस्तु है ही नहीं, जो हम परमेश्वर के उस जन को दें। हमारे पास क्या है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 शाऊल ने अपने सेवक से कहा, “सुन, यदि हम उस पुरुष के पास चलें तो उसके लिये क्या ले चलें? देख, हमारी थैलियों में की रोटी चुक गई है और भेंट के योग्य कोई वस्तु है ही नहीं, जो हम परमेश्‍वर के उस जन को दें। हमारे पास क्या है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 शाऊल ने अपने सेवक को उत्तर दिया, “ठीक है; मगर हम उन्हें भेंट स्वरूप क्या देंगे? हमारे झोले में अब रोटी शेष नहीं रही! परमेश्वर के इस जन को हम भेंट में क्या देंगे?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

7 शाऊल ने अपने सेवक से कहा, “सुन, यदि हम उस पुरुष के पास चलें तो उसके लिये क्या ले चलें? देख, हमारी थैलियों में की रोटी चुक गई है और भेंट के योग्य कोई वस्तु है ही नहीं, जो हम परमेश्वर के उस जन को दें। हमारे पास क्या है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 9:7
10 क्रॉस रेफरेंस  

राजा ने परमेश्‍वर के जन से कहा, ‘मेरे साथ महल में चलो। वहाँ खाना-पीना और आराम करना। मैं तुम्‍हें उपहार भी दूंगा।’


तुम अपने साथ दस रोटियां, कुछ किशमिश और एक मर्तबान में शहद लेकर उनके पास जाना। वह तुम्‍हें हमारे लड़के के विषय में बताएंगे कि उस का हाल क्‍या होगा।’


एक दिन एक किसान बअल-शालीशा गांव से आया। वह परमेश्‍वर के जन के पास प्रथम उपज की जौ की बीस रोटियां, और अपनी हथेली में हरी बालें लाया था। एलीशा ने अपने सेवक से कहा, ‘लोगों को यह परोस दे। वे इसको खाएं।’


तब नामान अपने दल-बल के साथ परमेश्‍वर के जन एलीशा के पास लौटा। वह उनके सम्‍मुख खड़ा हुआ और उसने यह कहा, ‘अब मुझे अनुभव हुआ कि इस्राएल प्रदेश के अतिरिक्‍त पृथ्‍वी के किसी भी देश में परमेश्‍वर नहीं है। अत: अब अपने सेवक की ओर से यह भेंट स्‍वीकार कीजिए।’


सीरिया देश के राजा ने कहा, ‘तुम अभी चले जाओ। मैं इस्राएल प्रदेश के राजा को एक पत्र भेज दूंगा’। अत: नामान ने प्रस्‍थान किया। वह अपने साथ लगभग तीन सौ पचास किलो चांदी, सत्तर किलो सोना और दस जोड़ी राजसी वस्‍त्र ले गया।


राजा ने हजाएल से कहा, ‘तुम अपने हाथ में उपहार लो, और परमेश्‍वर के जन से भेंट करने के लिए जाओ। उसके माध्‍यम से प्रभु से यह पूछना, “क्‍या मैं इस बीमारी से मुक्‍त हूंगा?”


अत: हजाएल एलीशा से भेंट करने के लिए गया। वह अपने साथ चालीस ऊंटों पर दमिश्‍क नगर की सब प्रकार की उत्तम वस्‍तुएं उपहार में ले गया। हजाएल एलीशा के पास पहुंचा। वह उनके सम्‍मुख खड़ा हुआ। उसने कहा, ‘आपके पुत्र, सीरिया देश के महाराज बेन-हदद ने मुझे आपके पास यह पूछने के लिए भेजा है: “क्‍या मैं इस बीमारी से मुक्‍त हूंगा?” ’


तुमने मुट्ठी भर जौ और चन्‍द रोटी के टुकड़ो के लिए मेरे निज लोगों के सम्‍मुख मुझे अपवित्र किया है। तुम ऐसे लोगों को मार डालती हो, जिन्‍हें मरना नहीं चाहिए; और ऐसे लोगों को जीवित रखती हो, जिन्‍हें जीवित नहीं रहना चाहिए। तुम मेरी जनता से झूठ बोलती हो, जो झूठ सुनना पसन्‍द करती है।


जब तक मैं लौटकर न आऊं, तब तक तू यहाँ से मत जाना। मैं तेरे लिए अपनी भेंट लाऊंगा और उसको तेरे सम्‍मुख परोसूँगा।’ उसने कहा, ‘जब तक तू लौटकर नहीं आएगा तब तक मैं यहीं ठहरूँगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों