1 शमूएल 8:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 वह तुम्हारे खेतों, अंगूर के उद्यानों और जैतून के बागों की फसल का उत्तम भाग हथियाकर अपने सेवकों को देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 “राजा तुम्हारे सर्वोत्तम खेत, अगूंर के बाग और जैतून के बागों को ले लेगा। वह उन चीजों को तुमसे ले लेगा और अपने अधिकारियों को देगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 फिर वह तुम्हारे खेतों और दाख और जलपाई की बारियों में से जो अच्छी से अच्छी होंगे उन्हें ले ले कर अपने कर्मचारियों को देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 फिर वह तुम्हारे खेतों और दाख और जैतून की बारियों में से जो अच्छी से अच्छी होंगी उन्हें ले लेकर अपने कर्मचारियों को देगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 वह तुम्हारे सर्वोत्तम खेत, अंगूर के बगीचे तथा ज़ैतून उद्यान तुमसे लेकर अपने सेवकों को सौंप देगा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 फिर वह तुम्हारे खेतों और दाख और जैतून की बारियों में से जो अच्छी से अच्छी होंगी उन्हें ले लेकर अपने कर्मचारियों को देगा। अध्याय देखें |
अहाब ने नाबोत से कहा, ‘तुम अपना अंगूर का उद्यान मुझे दे दो। मैं वहां अपने लिए साग-भाजी का बाग लगाऊंगा; क्योंकि तुम्हारा अंगूर-उद्यान मेरे महल के समीप है। मैं तुम्हें उसके बदले में उससे अच्छा अंगूर का उद्यान दूंगा। अथवा यदि तुम्हें अपनी दृष्टि में यह बात उचित प्रतीत होगी तो मैं तुम्हें उसका मूल्य चांदी के सिक्के में चुका सकता हूँ।’