Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 7:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 शमूएल ने अपने जीवन-पर्यन्‍त इस्राएलियों पर शासन किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 शमूएल ने अपने पूरे जीवन भर इस्राएल का मार्ग दर्शन किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 और शमूएल जीवन भर इस्राएलियों का न्याय करता रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 शमूएल जीवन भर इस्राएलियों का न्याय करता रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 शमुएल आजीवन इस्राएल के प्रशासक-न्यायध्यक्ष रहे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 और शमूएल जीवन भर इस्राएलियों का न्याय करता रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 7:15
8 क्रॉस रेफरेंस  

तब प्रभु ने इस्राएलियों के लिए शासक नियुक्‍त किए, जिन्‍होंने उन्‍हें लुटेरों के हाथ से मुक्‍त किया।


शमूएल ने समस्‍त इस्राएलियों से कहा, ‘देखो, जो बातें तुमने मुझसे कहीं उनको मैंने सुना और तुम्‍हारे लिए राजा का अभिषेक किया।


अत: प्रभु ने यरूब्‍बअल, बारक, यिफ्‍ताह और मुझ-शमूएल को भेजा। उन्‍होंने तुम्‍हारे चहुंओर के शत्रुओं के हाथ से तुम्‍हें मुक्‍त किया, और तुम सुरक्षित रूप से निवास करने लगे।


शमूएल की मृत्‍यु हो गयी। सब इस्राएली एकत्र हुए। उन्‍होंने शमूएल के लिए शोक किया। तत्‍पश्‍चात् उन्‍होंने उसे उसके घर, रामाह नगर में गाड़ दिया। दाऊद उठा! वह माओन के निर्जन प्रदेश में चला गया।


वह प्रतिवर्ष बेत-एल, गिलगाल और मिस्‍पाह का दौरा करता था। वह इन स्‍थानों में इस्राएलियों का न्‍याय करता था।


अत: वे मिस्‍पाह में एकत्र हुए। उन्‍होंने पानी भरा और उसको प्रभु के सम्‍मुख उण्‍डेला। उन्‍होंने उस दिन उपवास किया। उन्‍होंने वहाँ यह स्‍वीकार किया, ‘हमने प्रभु के विरुद्ध पाप किया है।’ इस प्रकार शमूएल मिस्‍पाह में इस्राएलियों पर शासन करने लगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों