Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 31:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 यों उस दिन शाऊल, उसके तीन पुत्र और उसका शस्‍त्रवाहक एक ही दिन मर गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 इस प्रकार शाऊल, उसके तीन पुत्र और उसका कवचवाहक सभी एक साथ उस दिन मरे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 यों शाऊल, और उसके तीनों पुत्र, और उसका हथियार ढोने वाला, और उसके समस्त जन उसी दिन एक संग मर गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 यों शाऊल, और उसके तीनों पुत्र, और उसका हथियार ढोनेवाला, और उसके समस्त जन उसी दिन एक संग मर गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 इस प्रकार शाऊल, उनके तीन पुत्र, उनका शस्त्रवाहक तथा उनके सभी सैनिकों की मृत्यु एक ही दिन हो गई.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 अतः शाऊल, और उसके तीनों पुत्र, और उसका हथियार ढोनेवाला, और उसके समस्त जन उसी दिन एक संग मर गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 31:6
14 क्रॉस रेफरेंस  

राजा शाऊल की मृत्‍यु के पश्‍चात् दाऊद अमालेकियों का संहार करके लौटा। वह दो दिन तक सिक्‍लग नगर में रहा।


उन्‍होंने शाऊल, उसके पुत्र योनातन और प्रभु के निज लोग, इस्राएली परिवार के लिए सन्‍ध्‍या तक शोक मनाया। वे रोते रहे। उन्‍होंने उपवास किया; क्‍योंकि शाऊल, योनातन और इस्राएली सैनिक तलवार से मारे गए थे।


इस प्रकार शाऊल, उसके तीन पुत्र और उसके परिवार के सब सदस्‍य एक साथ मर गए।


अबीमेलक ने अपने शस्‍त्र-वाहक युवक को अविलम्‍ब बुलाया, और उससे कहा, ‘ऐसा न हो कि लोग मेरे विषय में यह कहें, “अबीमेलक का वध एक स्‍त्री ने किया” , इसलिए तू अपनी तलवार खींच और मुझे मार डाल।’ तब अबीमेलक के शस्‍त्र-वाहक युवक ने उसके शरीर में तलवार बेध दी, और अबीमेलक मर गया।


अत: सब लोग गिलगाल गए। उन्‍होंने गिलगाल में प्रभु के सम्‍मुख शाऊल को अपना राजा स्‍वीकार किया। वहाँ उन्‍होंने प्रभु के सम्‍मुख सहभागिता-बलि अर्पित की। शाऊल और सब इस्राएली लोगों ने आनन्‍द मनाया।


क्‍या आजकल गेहूँ की फसल का मौसम नहीं है? पर मैं प्रभु को पुकारूँगा, और वह मेघों का गर्जन और वर्षा करेगा। तब तुम्‍हें ज्ञात होगा, तुम स्‍वयं देखोगे कि तुमने अपने लिए राजा की माँग करके प्रभु की दृष्‍टि में कितना बड़ा दुष्‍कर्म किया है।’


पर यदि तुम दुष्‍कर्म करते ही रहोगे तो तुम्‍हारा और तुम्‍हारे राजा का सर्वनाश हो जाएगा।’


दाऊद ने आगे कहा, ‘जीवन्‍त प्रभु की सौगन्‍ध! प्रभु स्‍वयं उसे मारेगा। या ऐसा दिन आएगा कि वह स्‍वयं मर जाएगा। अथवा वह युद्ध में जाएगा, और उसका सफाया हो जाएगा।


इसके अतिरिक्‍त प्रभु तुझे और समस्‍त इस्राएली राष्‍ट्र को पलिश्‍तियों के हाथ में सौंप देगा। तू और तेरे पुत्र कल मेरे साथ अधोलोक में होंगे। प्रभु इस्राएली सेना को भी पलिश्‍तियों के हाथ में सौंप देगा।’


जब शाऊल के शस्‍त्रवाहक ने देखा कि शाऊल ने आत्‍महत्‍या कर ली, तब वह भी अपनी तलवार पर गिर पड़ा और मर गया।


जब घाटी की दूसरी ओर तथा यर्दन नदी के उस पार के इस्राएली लोगों ने देखा कि इस्राएली सेना भाग गई, और शाऊल तथा उसके पुत्र युद्ध में मर गए तब वे नगर छोड़कर भाग गए। पलिश्‍ती आए, और वे उन नगरों में रहने लगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों