Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 28:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 उन्‍हीं दिनों पलिश्‍ती सामन्‍तों ने इस्राएलियों से युद्ध करने के लिए अपने सैन्‍यदल एकत्र किए। आकीश ने दाऊद से कहा, ‘तुम यह बात निश्‍चित समझ लो कि तुम तथा तुम्‍हारे सैनिक सेना में मेरे साथ युद्ध में जाएंगे।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 बाद में पलिश्तियों ने अपनी सेना को इस्राएल के विरुद्ध लड़ने के लिये इकट्ठा किया। आकीश ने दाऊद से कहा, “क्या तुम समझते हो कि तुम्हें और तुम्हारे व्यक्तियों को इस्राएलियों के विरुद्ध मेरे साथ लड़ने जाना चाहिये?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 उन दिनों में पलिश्तियों ने इस्राएल से लड़ने के लिये अपनी सेना इकट्ठी की। और आकीश ने दाऊद से कहा, निश्चय जान कि तुझे अपने जनों समेत मेरे साथ सेना में जाना होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 उन दिनों में पलिश्तयों ने इस्राएल से लड़ने के लिये अपनी सेना इकट्ठी की। तब आकीश ने दाऊद से कहा, “निश्‍चय जान कि तुझे अपने जनों समेत मेरे साथ सेना में जाना होगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 यह घटना उस समय की है, जब फिलिस्तीनियों ने इस्राएल से युद्ध के उद्देश्य से अपनी सेना सुनियोजित की. राजा आकीश ने दावीद से कहा, “आशा है तुम यह समझ रहे हो कि तुम और तुम्हारे साथी भी हमारी सेना में शामिल हैं.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 उन दिनों में पलिश्तियों ने इस्राएल से लड़ने के लिये अपनी सेना इकट्ठी की तब आकीश ने दाऊद से कहा, “निश्चय जान कि तुझे अपने जवानों समेत मेरे साथ सेना में जाना होगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 28:1
7 क्रॉस रेफरेंस  

पलिश्‍ती इस्राएलियों से युद्ध करने के लिए एकत्र हुए। उनके पास तीस हजार रथ, और छ: हजार घुड़सवार थे। पैदल सैनिक तो समुद्रतट के रेत-कणों के सदृश असंख्‍य थे। उन्‍होंने बेत-आवेन की पूर्व दिशा से चढ़ाई की, और मिकमाश में पड़ाव डाला।


पलिश्‍तियों ने युद्ध के लिए अपने सैन्‍यदल एकत्र किए। वे यहूदा प्रदेश के सोकोह नगर में, एकत्र हुए। उन्‍होंने एफस-दम्‍मीम क्षेत्र में सोकोह और अजेकाह नगर के मध्‍य पड़ाव डाला।


आकीश ने दाऊद पर भरोसा किया। उसका यह विचार था, ‘दाऊद ने अपने जाति-भाइयों, इस्राएलियों में स्‍वयं को अत्‍यन्‍त अप्रिय बना लिया है। इसलिए अब वह मेरा सेवक सदा बना रहेगा।’


पलिश्‍तियों ने इस्राएलियों से युद्ध छेड़ दिया। इस्राएली सैनिक पलिश्‍तियों के सामने से भागे। पर वे गिलबोअ पहाड़ पर मर-मरकर धराशायी हो गए।


पलिश्‍तियों के सामंतों ने सुना कि इस्राएली मिस्‍पाह में एकत्र हुए हैं। इसलिए वे इस्राएलियों से युद्ध करने को गए। इस्राएलियों ने यह सुना। वे पलिश्‍तियों से डर गए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों