Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 27:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 अत: दाऊद उठा। वह अपने छ: सौ सैनिकों के साथ माओक के पुत्र आकीश के पास चला गया। आकीश गत नगर का राजा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 इसलिए दाऊद और उसके छ: सौ लोगों ने इस्राएल छोड़ दिया। वे माओक के पुत्र आकीश के पास गए। आकीश गत का राजा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 तब दाऊद अपने छ: सौ संगी पुरूषों को ले कर चला गया, और गत के राजा माओक के पुत्र आकीश के पास गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 तब दाऊद अपने छ: सौ संगी पुरुषों को लेकर चला गया, और गत के राजा माओक के पुत्र आकीश के पास गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 तब दावीद ने सीमा पार की और गाथ देश के राजा माओख के पुत्र आकीश के आश्रय में पहुंच गए. उनके साथ उनके छः सौ साथी भी थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

2 तब दाऊद अपने छः सौ संगी पुरुषों को लेकर चला गया, और गत के राजा माओक के पुत्र आकीश के पास गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 27:2
7 क्रॉस रेफरेंस  

जब सिक्‍लग नगर में दाऊद शाऊल बेन-कीश के कारण मुक्‍त रूप से विचरण नहीं कर सकता था, तब ये व्यक्‍ति उसके पास आए थे। जिन योद्धाओं ने युद्ध में उसकी सहायता की थी, उनमें ये भी थे।


दाऊद उठा। वह उस दिन शाऊल के पास से भागा और गत नगर के राजा आकीश के पास पहुँचा।


आकीश के कर्मचारियों ने राजा से कहा, ‘क्‍या यह दाऊद अपने देश का राजा नहीं हैं? क्‍या इन्‍हीं के सम्‍मान में लोग नाचते हुए यह गीत नहीं गाते : “शाऊल ने मारा हजारों को, पर दाऊद ने मारा लाखों को!” ?’


दाऊद ने अपने सैनिकों को आदेश दिया, ‘प्रत्‍येक सैनिक अपनी तलवार बाँध ले!’ अत: हर एक सैनिक ने अपनी तलवार बाँध ली। दाऊद ने भी अपनी तलवार बाँध ली। प्राय: चार सौ सैनिक दाऊद के पीछे-पीछे गए। दो सौ सैनिक सामान के पास रह गए।


तब दाऊद ने प्रभु से पूछा, ‘क्‍या मैं छापामार दल का पीछा करूं? क्‍या मैं उसको जाकर पकड़ूँ?’ प्रभु ने उसे उत्तर दिया, ‘पीछा कर। तू उसको निश्‍चय ही जाकर पकड़ लेगा। तू निश्‍चय ही बन्‍दियों को मुक्‍त करेगा।’


अत: दाऊद और उसके छ: सौ सैनिकों ने प्रस्‍थान किया। वे बसोर की बरसाती नदी तक पहुँचे। यहाँ दो सौ सैनिक रुक गए। ये थक गए थे, और बसोर नदी को पार करने में असमर्थ थे। किन्‍तु दाऊद और उसके शेष चार सौ सैनिक पीछा करते रहे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों