1 शमूएल 22:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 राजा ने कहा, ‘अहीमेलक, तुम्हें तथा तुम्हारे पिता के गोत्र के सब पुरोहितों को मृत्यु-दण्ड दिया जाएगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 किन्तु राजा ने कहा, “अहीमेलेक, तुम्हें और तुम्हारे सभी सम्बन्धियों को मरना है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 राजा ने कहा, हे अहीमेलेक, तू और तेरे पिता का समस्त घराना निश्चय मार डाला जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 राजा ने कहा, “हे अहीमेलेक, तू और तेरे पिता का समस्त घराना निश्चय मार डाला जाएगा।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 मगर राजा ने उन्हें उत्तर दिया, “अहीमेलेख, आपके लिए तथा आपके पूरे परिवार के लिए मृत्यु दंड तय है.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 राजा ने कहा, “हे अहीमेलेक, तू और तेरे पिता का समस्त घराना निश्चय मार डाला जाएगा।” अध्याय देखें |
जो अंगरक्षक राजा के आस-पास खड़े थे, उन्हें राजा ने आदेश दिया, ‘आगे बढ़ो, और प्रभु के पुरोहितों का वध करो। इन्होंने भी दाऊद के हाथ मजबूत किए हैं। ये जानते थे कि दाऊद भाग गया है। फिर भी इन्होंने मुझ पर यह भेद प्रकट नहीं किया।’ परन्तु राजा के सेवकों ने प्रभु के पुरोहितों का वध करने के लिए अपना हाथ उठाना अस्वीकार कर दिया।