Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 21:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 उस दिन शाऊल का एक कर्मचारी वहाँ उपस्‍थित था। वह किसी अशुद्धता के कारण प्रभु के सम्‍मुख रोक लिया गया था। उसका नाम दोएग था। वह एदोम देश का रहने वाला था। वह शाऊल का प्रमुख अंगरक्षक था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 उस दिन शाऊल के अधिकारियों में से एक वहाँ था। वह एदोमी दोएग था। दोएग को वहाँ यहोवा के सामने रखा गया था। दोएग शाऊल के गड़ेरियों का मुखिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 उसी दिन वहां दोएग नाम शाऊल का एक कर्मचारी यहोवा के आगे रुका हुआ था; वह एदोमी और शाऊल के चरवाहों का मुखिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 उस दिन वहाँ दोएग नामक शाऊल का एक कर्मचारी यहोवा के आगे रुका हुआ था; वह एदोमी था और शाऊल के चरवाहों का मुखिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 उस समय शाऊल का एक सेवक उसी स्थान पर उपस्थित था, जिसे याहवेह के सामने रोका गया था; वह एदोमवासी था तथा उसका नाम दोएग था, वह शाऊल के चरवाहों का प्रधान था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

7 उसी दिन वहाँ दोएग नामक शाऊल का एक कर्मचारी यहोवा के आगे रुका हुआ था; वह एदोमी और शाऊल के चरवाहों का मुखिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 21:7
21 क्रॉस रेफरेंस  

तब गरार के चरवाहे इसहाक के चरवाहों से झगड़ने लगे। वे कहने लगे, ‘यह जल हमारा है।’ अतएव इसहाक ने उस कुएं का नाम ‘एसक’ रखा; क्‍योंकि उन्‍होंने इसहाक से झगड़ा किया था।


शारोन चरागाहों के पशुओं का अधिकारी शिटरई था। यह शारोन का रहने वाला था। जो पशु घाटी के चरागाह में थे, उनका अधिकारी शापाट बेन-अदलाय था।


ये व्यक्‍ति राजा दाऊद की सब प्रकार की धन-सम्‍पत्ति के अधिकारी थे।


इसी प्रकार उसने निर्जन प्रदेश में भी मीनारें बनाईं। राजा उज्‍जियाह खेती-किसानी पसन्‍द करता था। उसके पहाड़ी क्षेत्रों और उपजाऊ भूमिक्षेत्र में अनेक किसान और अंगूर-उद्यान के माली थे, जो अंगूर-रस निकालते थे। उसके पास शफेलाह के चरागाह तथा मैदानी इलाके में विशाल रेवड़ थे, जिनके लिए उसने वहां कुएँ खुदवाए थे।


वे झुण्‍ड के झुण्‍ड तेरे पास आते हैं। वे मेरे निज लोगों के समान तेरे सामने बैठते हैं। वे तेरी बातें सुनते हैं, पर मेरे सन्‍देश के अनुसार आचरण नहीं करते। “वाह! कितने सुन्‍दर वचन हैं!” , वे मुंह से यह कहते हैं, किन्‍तु उनका हृदय स्‍वार्थ में डूबा हुआ है।


‘जो व्यक्‍ति पुरोहित नहीं है, वह पवित्र वस्‍तुएं नहीं खाएगा। पुरोहित का अतिथि अथवा उसका मजदूर भी पवित्र वस्‍तु नहीं खाएगा।


किन्‍तु यदि पुरोहित की पुत्री परित्‍यक्‍ता अथवा विधवा है, उसकी सन्‍तान नहीं है, और वह कन्‍या के सदृश अपने पिता के घर लौट आई है, तो वह अपने पिता का भोजन खा सकती है। कोई अपुरोहित उसको नहीं खाएगा।


‘तुम मैदा लेना और उसकी बारह रोटियां बनाना। प्रत्‍येक रोटी दो किलो मैदा की बनाई जाएगी।


हारून प्रत्‍येक विश्राम-दिवस पर इस्राएली समाज की ओर से शाश्‍वत विधान के रूप में प्रभु के सम्‍मुख नित्‍य नयी रोटियां क्रम से रखा करेगा।


तुम चाहते हो कि नवचन्‍द्र पर्व कब खत्‍म हो, और तुम अनाज बेचो। विश्राम दिवस कब बीते, और तुम गेहूं को बेचना आरंभ करो। तुम अनाज मापने की माप को छोटा रखते हो, पर जब खरीदार से तौलकर मुद्राएं लेते हो तो तौल को भारी कर देते हो! तुम खोटी तराजू रखकर खरीदारों को ठगते हो।


‘ये लोग मुख से मेरा आदर करते हैं, परन्‍तु इनका हृदय मुझ से दूर है।


शाऊल बैलों के पीछे-पीछे खेत से आ रहा था। उसने पूछा, ‘लोगों को क्‍या हुआ? वे क्‍यों रो रहे हैं?’ अत: लोगों ने उसे याबेश नगर के दूतों का समाचार सुनाया।


शाऊल ने इस्राएलियों पर अपने राज्‍य को सुदृढ़ किया। उसने अपने चारों ओर के इन शत्रु-राष्‍ट्रों से युद्ध किया : मोआब, अम्‍मोन, एदोम, पलिश्‍ती−और सोबाह के राजा से। जहाँ भी शाऊल गया, वह विजयी हुआ।


दाऊद ने अहीमेलक से पूछा, ‘क्‍या तुम्‍हारे पास यहाँ, भाला या तलवार है? मुझे महाराज के काम की ऐसी जल्‍दी थी कि मैं अपने साथ अपनी तलवार तथा अन्‍य अस्‍त्र-शस्‍त्र नहीं ला सका।’


अहीमेलक ने दाऊद के लिए प्रभु से पूछा था। उसने उसे भोजन-सामग्री दी। इसके अतिरिक्‍त उसने दाऊद को पलिश्‍ती योद्धा गोलयत की तलवार भी दी।’


दाऊद ने एबयातर से कहा, ‘जब एदोम देश का रहने वाला दोएग वहाँ था तब मैं उस दिन समझ गया था कि वह निश्‍चय ही यह बात शाऊल को बताएगा। मैं तुम्‍हारे गोत्र के व्यक्‍तियों की मृत्‍यु का कारण हूँ।


एदोम देश के रहने वाले दोएग ने, जो शाऊल के सेवकों के साथ खड़ा था, यह उत्तर दिया, ‘मैंने यिशय के पुत्र को देखा था। वह नोब नगर में अहीटूब के पुत्र अहीमेलक के पास आया था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों