Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 20:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 यदि तुम्‍हारे पिता यह उत्तर देंगे : “अच्‍छा!” तो तुम्‍हारे इस सेवक का भला होगा। परन्‍तु यदि वह तुम्‍हारी बात सुनकर नाराज होंगे, तो तुम जान लेना कि वह मेरा अनिष्‍ट करने का निश्‍चय कर चुके हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 यदि तुम्हारे पिता कहते हैं, ‘बहुत अच्छा हुआ,’ तो मैं सुरक्षित हूँ। किन्तु यदि तुम्हारे पिता क्रोधित होते हैं तो समझो कि मेरा बुरा करना चाहते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 यदि वह यों कहे, कि अच्छा! तब तो तेरे दास के लिये कुशल होगा; परन्तु यदि उसका कोप बहुत भड़क उठे, तो जान लेना कि उसने बुराई ठानी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 यदि वह यों कहे, ‘अच्छा!’ तब तो तेरे दास के लिये कुशल होगा; परन्तु यदि उसका क्रोध बहुत भड़क उठे, तो जान लेना कि उसने बुराई ठानी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 यदि तुम्हारे पिता कहें, ‘ठीक है,’ कोई बात नहीं, तब इसका मतलब होगा कि तुम्हारा सेवक सुरक्षित है. मगर यदि यह सुनते ही वह क्रुद्ध हो जाएं, तो यह समझ लेना कि उन्होंने मेरा बुरा करने का निश्चय कर लिया है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

7 यदि वह यह कहे, ‘अच्छा!’ तब तो तेरे दास के लिये कुशल होगा; परन्तु यदि उसका क्रोध बहुत भड़क उठे, तो जान लेना कि उसने बुराई ठानी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 20:7
6 क्रॉस रेफरेंस  

यह विचार अबशालोम और सब इस्राएली धर्मवृद्धों को उचित लगा।


सम्राट क्रोधावेश में भोजन पर से उठ गया, और वह राजमहल के उद्यान में चला गया। किन्‍तु हामान वहीं ठहरा रहा और रानी एस्‍तर से अपने प्राणों की भीख मांगने लगा, क्‍योंकि उसने जान लिया था कि सम्राट ने उसका अनिष्‍ट करने का निश्‍चय कर लिया है।


यह बात मुझे अपनी दृष्‍टि में भली लगी थी। अत: मैंने प्रत्‍येक कुल से एक पुरुष, अर्थात् तुममें से बारह पुरुष लिये।


किन्‍तु शाऊल ने उस पर प्रहार करने के लिए अपना भाला उसकी ओर फेंका। तब योनातन को ज्ञात हुआ कि उसका पिता दाऊद का वध करने का निश्‍चय कर चुका है।


योनातन ने कहा, ‘नहीं, तुम ऐसा क्‍यों सोचते हो? यदि मुझे पता होता कि मेरे पिता तुम्‍हारा अनिष्‍ट करने का निश्‍चय कर चुके हैं, तो क्‍या मैं तुम्‍हें यह बात नहीं बताता?’


अब इस बात को समझिए, और देखिए कि क्‍या करना चाहिए। दाऊद और उनके सैनिक हमारे स्‍वामी और हमारे समस्‍त परिवार का अनिष्‍ट करने का निश्‍चय कर चुके हैं। उधर हमारे स्‍वामी का स्‍वभाव ऐसा है कि कोई उनसे बात भी नहीं कर सकता।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों