Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 20:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 योनातन ने उससे कहा, ‘नहीं, तुम ऐसा क्‍यों सोचते हो? वह तुम्‍हारी हत्‍या नहीं कर सकते। देखो, मेरे पिता बिना मुझे बताए, कोई काम नहीं करते; फिर चाहे वह बड़ा काम हो अथवा छोटा। तब मेरे पिता मुझसे यह बात क्‍यों छिपाएंगे? नहीं, तुम्‍हारी यह बात सच नहीं है!’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 योनातान ने उत्तर दिया, “मेरे पिता तुमको मारने का प्रयत्न नहीं कर रहे हैं! मेरे पिता मुझसे पहले कहे बिना कुछ नहीं करते। यह महत्वपूर्ण नहीं कि वह बात बहुत महत्वपूर्ण हो या तुच्छ, मेरे पिता सदा मुझे बताते हैं। मेरे पिता मुझसे यह बताने से क्यों इन्कार करेंगे कि वे तुमको मार डालना चाहते हैं? नहीं, यह सत्य नहीं है!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 उसने उस से कहा, ऐसी बात नहीं है; तू मारा न जाएगा। सुन, मेरा पिता मुझ को बिना जताए न तो कोई बड़ा काम करता है और न कोई छोटा; फिर वह ऐसी बात को मुझ से क्यों छिपाएगा? ऐसी कोई बात नहीं है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 उसने उससे कहा, “ऐसी बात नहीं है; तू मारा न जाएगा। सुन, मेरा पिता मुझ को बिना बताए न तो कोई बड़ा काम करता है और न कोई छोटा; फिर वह ऐसी बात को मुझ से क्यों छिपाएगा? ऐसी कोई बात नहीं है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 “असंभव!” योनातन ने उनसे कहा. “यह हो ही नहीं सकता कि तुम्हारी हत्या हो! मेरे पिता साधारण असाधारण कोई भी काम बिना मुझे बताए करते ही नहीं. भला इस विषय को वे मुझसे क्यों छिपाएंगे? नहीं. यह असंभव है!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

2 उसने उससे कहा, “ऐसी बात नहीं है; तू मारा न जाएगा। सुन, मेरा पिता मुझ को बिना बताए न तो कोई बड़ा काम करता है और न कोई छोटा; फिर वह ऐसी बात को मुझसे क्यों छिपाएगा? ऐसी कोई बात नहीं है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 20:2
14 क्रॉस रेफरेंस  

वे गृह-प्रबन्‍धक से बोले, ‘स्‍वामी, क्‍यों आप ऐसी बातें कह रहे हैं? आपके सेवकों से ऐसा काम दूर ही रहे।


तुझे बलि और भेंट की चाह नहीं। तूने मेरे कानों को खोला कि मैं तेरी व्‍यवस्‍था का पालन करूं; तुझे अग्‍निबलि और पापबलि की आकांक्षा नहीं।


चोर का साथी अपने प्राण का बैरी होता है; अदालत में शपथ खाने पर भी वह सच्‍चाई को प्रकट नहीं करता।


स्‍वामी-प्रभु ने अपना सन्‍देश मुझे सुनाया; उससे न मैंने विरोध किया, और न पीछे हटा।


वह आ कर उन किसानों का वध करेगा और अपना अंगूर-उद्यान दूसरों को दे देगा।”


अब से मैं तुम्‍हें सेवक नहीं कहूँगा। सेवक नहीं जानता कि उसका स्‍वामी क्‍या करने वाला है। मैंने तुम्‍हें मित्र कहा है, क्‍योंकि मैंने अपने पिता से जो कुछ सुना, वह सब तुम्‍हें बता दिया है।


क्‍योंकि तूने जो सन्‍देश मुझे दिया, वह मैंने उन्‍हें दे दिया। वे उसे ग्रहण कर सचमुच यह जान गये कि मैं तुझ से आया हूँ और उन्‍होंने यह विश्‍वास किया है कि तूने मुझे भेजा।


प्रभु क्षमा करे! हम प्रभु के प्रति विद्रोह कदापि नहीं करेंगे। अपने प्रभु परमेश्‍वर की वेदी के अतिरिक्‍त, जो प्रभु के निवास-स्‍थान के शिविर के सम्‍मुख स्‍थित है, एक और वेदी का निर्माण नहीं करेंगे कि उस पर अपनी अग्‍नि-बलि, अन्न-बलि अथवा बलि-पशु चढ़ाएं। हम ऐसा कार्य करके प्रभु का अनुसरण करना नहीं छोड़ेंगे।’


इस्राएली लोगों ने उत्तर दिया ‘प्रभु हमें क्षमा करें!’ उन्‍होंने कहा, ‘प्रभु को त्‍याग कर अन्‍य देवताओं की आराधना करने का विचार हम कभी नहीं करेंगे।


परन्‍तु इस्राएली सैनिकों ने शाऊल से कहा, ‘क्‍या योनातन को मृत्‍यु-दण्‍ड दिया जाएगा, जिसने इस्राएली राष्‍ट्र के लिए यह महा विजय प्राप्‍त की है? यह कदापि नहीं होगा। जीवन्‍त प्रभु की सौगन्‍ध! उसके सिर का एक बाल भी भूमि पर नहीं गिरेगा। उसने परमेश्‍वर की सहायता से आज यह कार्य सम्‍पन्न किया है।’ अत: सैनिकों ने योनातन को छुड़ा लिया और उसको मृत्‍यु-दण्‍ड नहीं दिया गया।


दाऊद रामाह नगर के नायोत मुहल्‍ले से भागा। वह योनातन के सम्‍मुख पहुंचा। उसने योनातन से कहा, ‘मैंने क्‍या किया है? मेरा दोष क्‍या है? तुम्‍हारे पिता की दृष्‍टि में मेरा पाप क्‍या है कि वह मेरे प्राण की खोज में हैं?’


योनातन ने दाऊद से कहा, ‘इस्राएल का प्रभु परमेश्‍वर साक्षी है! मैं कल या परसों इसी समय अपने पिता के हृदय की थाह लूंगा। यदि उनके हृदय में तुम्‍हारे प्रति सद्भावना होगी तो मैं किसी को भेजकर तुम्‍हें यह बात बता दूंगा।


दाऊद ने शपथ खाई। उसने कहा, ‘तुम्‍हारे पिता यह बात अच्‍छी तरह जानते हैं कि मैंने तुम्‍हारी कृपा-दृष्‍टि प्राप्‍त की है। वह यह सोचते हैं : योनातन को निश्‍चय ही इस बात का पता नहीं चलना चाहिए। अन्‍यथा उसे दु:ख होगा। जैसे यह सच है कि प्रभु जीवित है और तुम जीवित हो, वैसे ही मेरी बात भी सच है : मेरे और मृत्‍यु के बीच केवल एक कदम का अन्‍तर रह गया है।’


नगर में शाऊल के आने के एक दिन पूर्व प्रभु ने शमूएल के कान में यह बात डाल दी थी:


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों