Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 19:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 शाऊल ने दाऊद को बन्‍दी बनाने के लिए दूत भेजे। पर जब दूत वहां आए तब उन्‍होंने नबियों की सभा देखी। नबी नबूवत कर रहे थे। उन्‍होंने नबियों के मध्‍य शमूएल को खड़े हुए देखा। तब परमेश्‍वर का आत्‍मा शाऊल के दूतों पर उतरा, और वे भी नबूवत करने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 शाऊल ने दाऊद को बन्दी बनाने के लिये लोगों को भेजा। किन्तु जब वे डेरों में आए तो उस समय नबियों का एक समूह भविष्यवाणी कर रहा था। शमूएल समूह का मार्ग दर्शन करता हुआ वहाँ खड़ा था। परमेश्वर की आत्मा शाऊल के दूतों पर उतरी और वे भविष्यवाणी करने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 तब शाऊल ने दाऊद के पकड़ लाने के लिये दूत भेजे; और जब शाऊल के दूतों ने नबियों के दल को नबूवत करते हुए, और शमूएल को उनकी प्रधानता करते हुए देखा, तब परमेश्वर का आत्मा उन पर चढ़ा, और वे भी नबूवत करने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 तब शाऊल ने दाऊद को पकड़ लाने के लिये दूत भेजे; और जब शाऊल के दूतों ने नबियों के दल को नबूवत करते हुए, और शमूएल को उनकी प्रधानता करते हुए देखा, तब परमेश्‍वर का आत्मा उन पर चढ़ा, और वे भी नबूवत करने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 तब शाऊल ने उन्हें बंदी बनाने के लिए अपने सेवक भेज दिए. वहां पहुंचकर उन्होंने शमुएल के नेतृत्व में भविष्यवक्ताओं के वृन्द को भविष्यवाणी के उन्माद में देखा, तो शाऊल के सेवक परमेश्वर के आत्मा से भर गए और वे भी भविष्यवाणी करने लगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

20 तब शाऊल ने दाऊद को पकड़ लाने के लिये दूत भेजे; और जब शाऊल के दूतों ने नबियों के दल को नबूवत करते हुए, और शमूएल को उनकी प्रधानता करते हुए देखा, तब परमेश्वर का आत्मा उन पर चढ़ा, और वे भी नबूवत करने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 19:20
13 क्रॉस रेफरेंस  

‘इसके पश्‍चात् यह घटना घटेगी: मैं सब मनुष्‍यों पर अपना आत्‍मा उण्‍डेलूंगा; तुम्‍हारे पुत्र और तुम्‍हारी पुत्रियां नबूवत करेंगी। तुम्‍हारे वृद्धजन स्‍वप्‍न-द्रष्‍टा होंगे; तुम्‍हारे युवक दर्शन देखेंगे।


बिल्‍आम ने आंखें ऊपर उठाईं तो उसने इस्राएलियों को अपने-अपने कुल के अनुसार बसे हुए देखा। परमेश्‍वर का आत्‍मा बिल्‍आम पर उतरा,


फरीसियों ने सुना कि जनता में येशु के विषय में इस प्रकार की कानाफूसी हो रही है। अत: महापुरोहितों और फरीसियों ने येशु को गिरफ्‍तार करने के लिए सिपाहियों को भेजा।


किन्‍तु जो नबूवत करता है, वह मनुष्‍यों से आध्‍यात्‍मिक निर्माण, प्रोत्‍साहन और सान्‍त्‍वना की बातें करता है।


वहाँ से शाऊल और उसका सेवक गिबआह में आए। उन्‍हें नबियों का एक दल मिला। तब प्रभु का आत्‍मा वेगपूर्वक शाऊल पर उतरा, और वह उनके मध्‍य नबूवत करने लगा।


शाऊल ने दाऊद पर नजर रखने के लिए उसी रात उसके घर दूत भेजे कि वे सबेरे उसकी हत्‍या कर दें। किन्‍तु दाऊद की पत्‍नी मीकल ने उसे यह बात बता दी। मीकल ने कहा, ‘यदि तुम आज रात भाग कर अपने प्राण की रक्षा नहीं करोगे तो कल तुम्‍हारी हत्‍या कर दी जाएगी।’


शाऊल ने दाऊद को बन्‍दी बनाने के लिए दूत भेजे। मीकल ने कहा, ‘वह बीमार है।’


किसी ने शाऊल को यह बात बताई, ‘देखिए, दाऊद रामाह नगर के नायोत मुहल्‍ले में है।’


लोगों ने यह बात शाऊल को बताई। तब उसने और दूत भेजे। पर वे भी नबूवत करने लगे। शाऊल ने फिर तीसरी बार दूत भेजे। वे भी नबूवत करने लगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों