Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 19:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 दाऊद भागा, और वह बच गया। वह रामाह नगर में शमूएल के पास आया। जो कुछ शाऊल ने उसके साथ किया था, वह उसने शमूएल को बता दिया। तब दाऊद और शमूएल रामाह के नायोत मुहल्‍ले को चले गए, और वहां रहने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 दाऊद बच निकला। दाऊद शमूएल के पास रामा में भागकर पहुँचा। दाऊद ने शमूएल से वह सब बताया जो शाऊल ने उसके साथ किया था। तब दाऊद और शमूएल उन डेरों में गये जहाँ भविष्यवक्ता रहते थे। दाऊद वहीं रुका।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 और दाऊद भागकर बच निकला, और रामा में शमूएल के पास पहुंचकर जो कुछ शाऊल ने उस से किया था सब उसे कह सुनाया। तब वह और शमूएल जा कर नबायोत में रहने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 दाऊद भागकर बच निकला, और रामा में शमूएल के पास पहुँचकर जो कुछ शाऊल ने उस से किया था सब उसे कह सुनाया। तब वह और शमूएल जाकर नबायोत में रहने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 जब दावीद वहां से बच निकले, वह सीधे रामाह में शमुएल के पास गए, और उनके विरुद्ध शाऊल द्वारा किए गए हर एक काम का उल्लेख प्रस्तुत किया. तब दावीद और शमुएल जाकर नाइयोथ नामक स्थान पर रहने लगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

18 दाऊद भागकर बच निकला, और रामाह में शमूएल के पास पहुँचकर जो कुछ शाऊल ने उससे किया था सब उसे कह सुनाया। तब वह और शमूएल जाकर नबायोत में रहने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 19:18
11 क्रॉस रेफरेंस  

मैं भयाकुल हो यह कहा था, ‘सब मनुष्‍य झूठे हैं।’


इसलिए आप लोग एक दूसरे के सामने अपने-अपने पाप स्‍वीकार करें और एक दूसरे के लिए प्रार्थना करें, जिससे आप स्‍वस्‍थ हो जायें। धर्मात्‍मा की भक्‍तिमय प्रार्थना बहुत प्रभावशाली होती है।


वे सबेरे सोकर उठे। उन्‍होंने प्रभु के सम्‍मुख झुककर वन्‍दना की। उसके बाद वे रामाह नगर में अपने घर लौट गए। एलकानाह ने अपनी पत्‍नी हन्नाह से सहवास किया। प्रभु ने हन्नाह की सुधि ली।


शमूएल वहाँ से रामाह नगर को गया। शाऊल भी अपने घर “शाऊल के गिबआह नगर” को गया।


किसी ने शाऊल को यह बात बताई, ‘देखिए, दाऊद रामाह नगर के नायोत मुहल्‍ले में है।’


अत: वह स्‍वयं रामाह नगर गया। वह खलियान के कुएं पर पहुंचा, जो नंगे टीले पर था। उसने किसी से पूछा, ‘शमूएल और दाऊद कहां हैं?’ उसने उत्तर दिया, ‘देखिए, वे रामाह नगर के नायोत मुहल्‍ले में हैं।’


अत: वह वहां से रामाह नगर के नायोत मुहल्‍ले को गया। तब परमेश्‍वर का आत्‍मा शाऊल पर भी उतरा और वह भी नबूवत करने लगा। जब तक वह रामाह नगर के नायोत मुहल्‍ले में नहीं पहुंचा तब तक वह मार्ग में चलते-चलते नबूवत करता रहा।


दाऊद रामाह नगर के नायोत मुहल्‍ले से भागा। वह योनातन के सम्‍मुख पहुंचा। उसने योनातन से कहा, ‘मैंने क्‍या किया है? मेरा दोष क्‍या है? तुम्‍हारे पिता की दृष्‍टि में मेरा पाप क्‍या है कि वह मेरे प्राण की खोज में हैं?’


आकीश के कर्मचारियों ने राजा से कहा, ‘क्‍या यह दाऊद अपने देश का राजा नहीं हैं? क्‍या इन्‍हीं के सम्‍मान में लोग नाचते हुए यह गीत नहीं गाते : “शाऊल ने मारा हजारों को, पर दाऊद ने मारा लाखों को!” ?’


शमूएल की मृत्‍यु हो चुकी थी। सब इस्राएलियों ने उसके लिए शोक मनाया था। उन्‍होंने उसको उसके ही नगर रामाह में गाड़ा था। शाऊल ने भूत-प्रेत बुलानेवालों और मृतक जगानेवालों को देश से निकाल दिया था।


तत्‍पश्‍चात् वह रामाह नगर को लौट जाता था; क्‍योंकि रामाह में उसका घर था। वह रामाह में भी इस्राएलियों का न्‍याय करता था। उसने वहाँ प्रभु के लिए एक वेदी बनाई थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों