Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 17:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

29 दाऊद ने कहा, ‘अब मैंने क्‍या किया? क्‍या मैं बात भी न करूँ?’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

29 दाऊद ने कहा, “ऐसा मैंने क्या किया है? मैंने कोई गलती नहीं की! मैं केवल बातें कर रहा था।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

29 दाऊद ने कहा, मैं ने अब क्या किया है, वह तो निरी बात थी?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

29 दाऊद ने कहा, “अब मैं ने क्या किया है? वह तो निरी बात थी।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

29 दावीद ने उत्तर दिया, “अरे! मैंने किया ही क्या है? क्या मुझे पूछताछ करने का भी अधिकार नहीं?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

29 दाऊद ने कहा, “अब मैंने क्या किया है? वह तो निरी बात थी।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 17:29
6 क्रॉस रेफरेंस  

कोमल उत्तर देने से क्रोध शान्‍त हो जाता है; परन्‍तु कटु वचन से क्रोधाग्‍नि धधक उठती है।


आध्‍यात्‍मिक मनुष्‍य सब बातों की परख करता है, किन्‍तु कोई भी उस मनुष्‍य की परख नहीं कर सकता;


आप बुराई के बदले बुराई न करें और गाली के बदले गाली नहीं, बल्‍कि आशीर्वाद दें। ऐसा ही करने के लिए आप बुलाये गये हैं, जिससे आप विरासत के रूप में आशीर्वाद प्राप्‍त कर सकें;


जब दाऊद सैनिकों से बात कर रहा था तब उसके बड़े भाई एलीअब ने उसको सुन लिया। उसका क्रोध दाऊद के प्रति भड़क उठा। उसने कहा, ‘तू यहाँ क्‍यों आया? तूने चन्‍द भेड़-बकरियों को निर्जन इलाके में किसके पास छोड़ा? मैं तेरी ढिठाई को, तेरे दुष्‍ट हृदय को जानता हूँ। तू युद्ध देखने के लिए आया है।’


दाऊद उसके पास से मुड़कर दूसरे सैनिक के सम्‍मुख खड़ा हुआ। दाऊद ने उससे वही प्रश्‍न पूछा। उसने तथा अन्‍य सैनिकों ने दाऊद को पहले-जैसा उत्तर दिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों