Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 16:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 वे आए। शमूएल ने यिशय के पुत्र एलीअब को देखा। शमूएल ने हृदय में कहा, ‘निस्‍सन्‍देह! प्रभु के सम्‍मुख उसका अभिषिक्‍त राजा खड़ा है।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 जब यिशै और उसके पुत्र आए, तो शमूएल ने एलीआब को देखा। शमूएल ने सोचा, “निश्चय ही यही वह व्यक्ति है जिसे यहोवा ने चुना है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 जब वे आए, तब उसने एलीआब पर दृष्टि करके सोचा, कि निश्चय जो यहोवा के साम्हने है वही उसका अभिषिक्त होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 जब वे आए, तब उसने एलीआब पर दृष्‍टि करके सोचा, “निश्‍चय यह जो यहोवा के सामने है वही उसका अभिषिक्‍त होगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 जब वे सब एकत्र हुए, शमुएल का ध्यान एलियाब की ओर गया ओर उन्होंने अपने मन में विचार किया, “निःसंदेह, यहां याहवेह के सामने उनका अभिषिक्त खड़ा हुआ है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 जब वे आए, तब उसने एलीआब पर दृष्टि करके सोचा, “निश्चय यह जो यहोवा के सामने है वही उसका अभिषिक्त होगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 16:6
10 क्रॉस रेफरेंस  

यारोबआम ने अपने हृदय में कहा, ‘स्‍थिति ऐसी है कि राज्‍य दाऊद के राजपरिवार की ओर लौट सकता है।


दोर जिले में बेन-अबीनादब था, जिसकी पत्‍नी टाफत सुलेमान की पुत्री थी।


यिशय का ज्‍येष्‍ठ पुत्र एलीअब था। दूसरा पुत्र अबीनादब, तीसरा पुत्र शिम्आ,


यहूदा कुल के लिए एलीहू। यह दाऊद का भाई था। इस्‍साकार कुल के लिए ओमरी बेन-मीखाएल।


इस्राएली राष्‍ट्र के प्रभु परमेश्‍वर ने मेरे पिता के समस्‍त परिवारों में से मुझे चुना और मुझे सदा-सर्वदा के लिए इस्राएली देश का राजा बनाया। उसके प्रशासक के रूप में इस्राएली कुलों में से यहूदा कुल को चुना, और यहूदा कुल के सब परिवारों में से मेरे पिता को। वह मुझसे प्रसन्न हुआ, और उसने समस्‍त इस्राएल देश का राजा बनाने के लिए मेरे पिता के पुत्रों में से मुझे चुना।


रहबआम ने महलत नामक एक स्‍त्री से विवाह किया। वह दाऊद के पुत्र यरीमोत की पुत्री था। उसकी मां का नाम अबीहईल था जो एलीआब बेन-यिश्‍शय की पुत्री थी।


हे परमेश्‍वर, हमारी ढाल को देख; अपने अभिषिक्‍त राजा के मुख पर दृष्‍टि डाल!


गिद्ओन ने जेबह और सल्‍मून्ना से पूछा, ‘जिन मनुष्‍यों का वध तुमने ताबेर नगर में किया था, वे किसके समान थे?’ उन्‍होंने उत्तर दिया, ‘वे तुम्‍हारे समान थे। उनमें प्रत्‍येक पुरुष राजपुत्र के सदृश था।’


यिशय के तीन बड़े पुत्र शाऊल के साथ युद्ध में गए थे। उसके उन तीन पुत्रों के नाम, जो युद्ध में गए थे, ये हैं : ज्‍येष्‍ठ पुत्र एलीअब, उसके बाद का अबीनादब, और तीसरा पुत्र शम्‍माह।


दाऊद सामान के रखवाले के हाथ में अपनी वस्‍तुएँ छोड़कर युद्ध-भूमि की ओर दौड़ा। वह युद्ध-भूमि में पहुँचा। उसने अपने भाइयों से उनका कुशल-क्षेम पूछा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों