Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 15:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 तब क्‍यों तूने प्रभु की आज्ञा नहीं मानी? क्‍यों तू लूट पर झपट्टा मार कर टूट पड़ा? जो कार्य प्रभु की दृष्‍टि में बुरा है, वह तूने क्‍यों किया?’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 किन्तु तुमने यहोवा की नहीं सुनी। तुम उन चीज़ों को रखना चाहते थे। इसलिये तुमने वह किया जिसे यहोवा ने बुरा कहा!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 फिर तू ने किस लिये यहोवा की वह बात टालकर लूट पर टूट के वह काम किया जो यहोवा की दृष्टि में बुरा है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 फिर तू ने किस लिये यहोवा की यह बात टालकर लूट पर टूट के वह काम किया जो यहोवा की दृष्‍टि में बुरा है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

19 तुमने याहवेह के आदेश का पालन क्यों नहीं किया? बल्कि तुमने लूट की वस्तुओं का लोभ किया है, जो याहवेह की दृष्टि में अनुचित है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

19 फिर तूने किस लिये यहोवा की यह बात टालकर लूट पर टूट के वह काम किया जो यहोवा की दृष्टि में बुरा है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 15:19
11 क्रॉस रेफरेंस  

पर तूने मुझ-प्रभु के वचन का तिरस्‍कार क्‍यों किया? जो कार्य मेरी दृष्‍टि में बुरा है, उसको तूने क्‍यों किया? तूने तलवार से ऊरियाह हित्ती की हत्‍या करवा दी, और उसकी पत्‍नी को छीनकर अपनी पत्‍नी बना लिया। तूने अम्‍मोनी सैनिकों की तलवार से ऊरियाह का वध कर दिया।


जो कार्य प्रभु की दृष्‍टि में बुरा था, मनश्‍शे ने वही किया। जिन जातियों को प्रभु ने इस्राएलियों को बसाने के लिए कनान देश से निकाल दिया था, उनकी घृणित प्रथाओं को मनश्‍शे ने पुन: आरम्‍भ किया।


उसने बेन-हिन्नोम की घाटी में अपने पुत्र की बलि चढ़ाई। वह सगुनियों, भविष्‍य-फल बतानेवालों, प्रेतसाधकों और जादू-टोना करनेवालों से सम्‍बन्‍ध रखता था। उसने प्रभु की दृष्‍टि में और अधिक दुष्‍कर्म किये और प्रभु के क्रोध को भड़काया।


उसने अपने प्रभु परमेश्‍वर की दृष्‍टि में दुष्‍कर्म किए। प्रभु ने नबी यिर्मयाह के माध्‍यम से उस को सन्‍देश दिया था। किन्‍तु उसने स्‍वयं को विनम्र नहीं किया।


धन का लोभी मनुष्‍य, जो अन्‍याय से धन कमाता है, अपने परिवार को संकट में डालता है; पर घूस से घृणा करनेवाला व्यक्‍ति जीवित रहेगा।


मेरे नाम से प्रसिद्ध यह भवन तुम्‍हारी दृष्‍टि में डाकुओं का अड्डा बन गया है। देखो, मैंने स्‍वयं यह सब देखा है,’ प्रभु की यह वाणी है।


परन्‍तु मूसा ने कहा, ‘तुम प्रभु की आज्ञा का उल्‍लंघन क्‍यों कर रहे हो? यह अभियान सफल न होगा।


क्‍योंकि देमास इस वर्तमान युग-संसार की ओर आकर्षित हो गया और वह मुझे छोड़ कर थिस्‍सलुनीके नगर चला गया है। क्रेसेन्‍स गलातिया प्रदेश को चला गया और तीतुस, दलमतिया प्रदेश को।


अत: वे पलिश्‍तियों की लूट पर टूट पड़े। उन्‍होंने भेड़, बैल और बछड़े लिये और उनका वहीं, भूमि पर वध किया। तत्‍पश्‍चात् वे रक्‍त-सहित उनका मांस खाने लगे।


शाऊल ने शमूएल को उत्तर दिया, ‘मैंने प्रभु की आज्ञा मानी है। जिस विशेष कार्य को करने के लिए प्रभु ने मुझे भेजा था, उसको करने के लिए मैं गया था। मैं अमालेकी राजा अगग को पकड़कर ले आया हूँ। मैंने अमालेकी जाति को पूर्णत: नष्‍ट कर दिया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों