Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 12:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 लोगों ने कहा, ‘आपने न हमारा दमन किया और न हम पर अत्‍याचार किया। आपने किसी भी व्यक्‍ति के हाथ से घूस नहीं ली।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 इस्राएलियों ने उत्तर दिया, “नहीं! तुमने हम लोगों के लिये कभी बुरा नहीं किया। तुमने न हम लोगों को ठगा, न ही तुमने हम लोगों से कभी कुछ लिया।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 वे बोले, तू ने न तो हम पर अन्धेर किया, न हमें पीसा, और न किसी के हाथ से कुछ लिया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 वे बोले, “तू ने न तो हम पर अन्धेर किया, न हमें पीसा, और न किसी के हाथ से कुछ लिया है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 सबने कहा, “आपने न तो हमसे छल किया, न तो हमारा उत्पीड़न किया और न ही किसी भी व्यक्ति से कुछ अनुचित ही लिया है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 वे बोले, “तूने न तो हम पर अंधेर किया, न हमें पीसा, और न किसी के हाथ से कुछ लिया है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 12:4
6 क्रॉस रेफरेंस  

उन्‍होंने प्रशासन के सम्‍बन्‍ध में दानिएल के विरुद्ध शिकायत करने का आधार ढूंढ़ा, किन्‍तु उन्‍हें शिकायत का न तो कोई आधार मिला और न दानिएल का कोई भ्रष्‍ट कार्य। दानिएल एक ईमानदार प्रशासक था। अत: अध्‍यक्षों और क्षत्रपों को उनके कार्यों के सम्‍बन्‍ध में कोई भूल-चूक नहीं मिली।


उन्‍होंने अपने विश्‍वास द्वारा राज्‍यों को अपने अधीन कर लिया, न्‍याय का पालन किया, प्रतिज्ञाओं का फल पाया, सिंहों का मुँह बन्‍द किया


देमेत्रियुस के विषय में सभी लोग अच्‍छी साक्षी देते हैं, यहाँ तक कि सत्‍य स्‍वयं ही ऐसा करता है। हम भी उनके विषय में यही साक्षी देते हैं और आप जानते हैं कि हमारी साक्षी सच्‍ची है।


मैं तुम्‍हारे सामने प्रस्‍तुत हूँ : प्रभु और उसके अभिषिक्‍त राजा के सम्‍मुख साक्षी दो। मैंने किस व्यक्‍ति का बैल लिया? मैंने किस व्यक्‍ति का गधा लिया? मैंने किस व्यक्‍ति का दमन अथवा उस पर अत्‍याचार किया? क्‍या मैंने कभी किसी के हाथ से घूस ली? यदि तुम्‍हारी साक्षी सच होगी तो मैं उसको तुम्‍हें लौटा दूँगा।’


शमूएल ने कहा, ‘प्रभु तुम्‍हारा साक्षी है! आज प्रभु का अभिषिक्‍त राजा साक्षी है कि तुमने मेरे हाथ में कुछ भी नहीं पाया।’ उन्‍होंने कहा, ‘प्रभु साक्षी है!’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों