Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 9:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 जिन्‍हें इस्राएली पूर्णत: नष्‍ट नहीं कर सके थे, और जिनके वंशज देश में बच गए थे, सुलेमान ने इन जातियों के लोगों से भवन-निर्माण के कार्य में गुलाम के सदृश बेगार कराई। वे आज भी इस्राएलियों की बेगार करते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 इस्राएली उन लोगों को नष्ट नहीं कर सके थे। किन्तु सुलैमान ने उन्हें दास के रूप में अपने लिये काम करने को विवश किया। वे अभी तक दास हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 उनके वंश जो उनके बाद देश में रह गए, और उन को इस्राएली सत्यानाश न कर सके, उन को तो सुलैमान ने दास कर के बेगारी में रखा, और आज तक उन की वही दशा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 उनके वंश जो उनके बाद देश में रह गए, और उनको इस्राएली नष्‍ट न कर सके, उनको तो सुलैमान ने दास करके बेगारी में रखा, और आज तक उनकी वही दशा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 उनकी संतानों को भी शलोमोन ने दास बना लिये, जो उनके बाद उस देश में बचे रह गए थे, जिन्हें इस्राएली वध न कर सके थे; ये सब आज भी दास ही हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

21 उनके वंश जो उनके बाद देश में रह गए, और उनको इस्राएली सत्यानाश न कर सके, उनको तो सुलैमान ने दास करके बेगारी में रखा, और आज तक उनकी वही दशा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 9:21
23 क्रॉस रेफरेंस  

राजा सुलेमान ने समस्‍त इस्राएल देश से बेगार करने वाले एकत्र किए। बेगार करने वाले पुरुषों की संख्‍या तीस हजार थी।


जिन नगरों में भवन-निर्माण के लिए राजा सुलेमान ने लोगों से बेगार कराया था, उनका यह विवरण है : प्रभु का मन्‍दिर, सुलेमान का राजमहल, मिल्‍लो, यरूशलेम का परकोटा, हासोर, मगिद्दो, गेजेर


एमोरी, हित्ती, परिज्‍जी, हिव्‍वी और यबूसी जाति के बचे हुए लोग, जो इस्राएली जाति के नहीं थे,


इस्राएल देश में विदेशी मजदूर थे। दाऊद ने उनको एकत्र होने का आदेश दिया। तत्‍पश्‍चात् उसने परमेश्‍वर का भवन बनाने के लिए पत्‍थरों को काटने-छांटने के उद्देश्‍य से शिल्‍पकार नियुक्‍त किए।


जिन्‍हें इस्राएली पूर्णत: नष्‍ट नहीं कर सके थे, और जिनके वंशज देश में बच गए थे; राजा सुलेमान ने इन जातियों के लोगों से भवन-निर्माण के कार्य में गुलाम के सदृश बेगार कराई। वे आज भी इस्राएलियों की बेगार करते हैं।


यरूशलेम में रहने वाले यहूदा प्रदेश के मुखियों के नाम इस प्रकार हैं। (यहूदा प्रदेश के अन्‍य नगरों में शेष इस्राएली−अर्थात् जनता, पुरोहित, उपपुरोहित, मन्‍दिर के सेवक और सुलेमान के राजकीय नौकर-चाकरों के वंशज अपनी-अपनी निज भूमि पर रहते थे)।


सुलेमान के राजकीय नौकर-चाकरों के वंशज : सोतई, सोपेरेत, परीदा, याला, दर्कोन, गिद्देल, शपत्‍याह, हत्तील, पोकरेत-हसबायीम और आमोन के वंशज थे।


कठोर परिश्रम करनेवाला व्यक्‍ति शासक बनता है; पर आलसी मनुष्‍य दूसरों की बेगार करता है।


यदि वह तेरा शांति-प्रस्‍ताव स्‍वीकार कर लेता है और अपने द्वार तेरे लिए खोल देता है, तो उसके सब निवासी तेरी बेगार करेंगे, तेरी सेवा करेंगे।


यहूदा कुल के लोग यरूशलेम-निवासी यबूसी जाति को नहीं निकाल सके। इसलिए यबूसी जाति के लोग आज भी यरूशलेम नगर में यहूदा के वंशजों के साथ रहते हैं।


उन्‍होंने गेजर नगर में रहने वाली कनानी जाति के लोगों को नहीं निकाला। इसलिए वे आज भी एफ्रइम के वंशजों के मध्‍य निवास करते हैं। पर वे बेगार करने के लिए गुलाम बना दिए गए हैं।


फिर भी मनश्‍शे के वंशज इन नगरों के निवासियों को निकाल न सके। अत: कनानी जाति उस क्षेत्र में निवास करती रही।


जब इस्राएली लोग शक्‍तिशाली हो गए, तब भी उन्‍होंने कनानी जाति के लोगों को नहीं निकाला। पर वे उनसे बेगार कराने लगे।


बिन्‍यामिन के वंशजों ने यरूशलेम में रहनेवाली यबूसी जाति को नहीं निकाला। इसलिए यबूसी जाति के लोग बिन्‍यामिन के वंशजों के साथ यरूशलेम नगर में आज भी रहते हैं।


एमोरी राज्‍य की सीमा अक्रबीम के चढ़ाव से आरम्‍भ होती थी। वह सेला से निकलकर ऊपर की ओर जाती थी।


अत: प्रभु का क्रोध इस्राएलियों के प्रति भड़क उठा। उसने कहा, ‘जिस विधान का पालन करने के लिए मैंने इस राष्‍ट्र के पूर्वजों को आदेश दिया था, मेरे उस विधान को उन्‍होंने भंग किया है। इन्‍होंने मेरी वाणी नहीं सुनी।


प्रभु ने इन जातियों को छोड़ दिया था, जिससे इनके द्वारा इस्राएलियों की उस पीढ़ी की परीक्षा ली जा सके, जिसे कनान के किसी भी युद्ध का व्‍यावहारिक ज्ञान नहीं था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों