1 राजाओं 7:47 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)47 सुलेमान ने ये सब पात्र उनके निर्धारित स्थान पर रख दिए। उनके बनाने में इतनी अधिक कांस्य धातु लगी थी कि सुलेमान ने उनको नहीं तोला। अत: कांस्य धातु की तौल ज्ञात नहीं हो सकी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible47 और सुलैमान ने सब पात्रों को बहुत अधिक होने के कारण बिना तौले छोड़ दिया, पीतल के तौल का वज़न मालूम न हो सका। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)47 और सुलैमान ने बहुत अधिक होने के कारण सब पात्रों को बिना तौले छोड़ दिया; अत: पीतल के तौल का वज़न मालूम न हो सका। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल47 शलोमोन ने इन्हें तोलना सही न समझा क्योंकि ये सब संख्या में बहुत ही ज्यादा थे; कांसे को मापना संभव न था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201947 और सुलैमान ने बहुत अधिक होने के कारण सब पात्रों को बिना तौले छोड़ दिया, अतः पीतल के तौल का वज़न मालूम न हो सका। अध्याय देखें |