1 राजाओं 7:41 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)41 दो स्तम्भ, स्तम्भों के शिखर पर दो गोलाकार स्तम्भ-शीर्ष, इन दो स्तम्भ-शीर्षों को सजाने के लिए दो जालियां, अध्याय देखेंHindi Holy Bible41 अर्थात दो खम्भे, और उन कंगनियों की गोलाइयां जो दोनों खम्भों के सिरे पर थीं, और दोनों खम्भों के सिरों पर की गोलाइयों के ढांपने को दो दो जालियां, और दोनों जालियों के लिय चार चार सौ अनार, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)41 अर्थात् दो खम्भे, और उन कँगनियों की गोलाइयाँ जो दोनों खम्भों के सिरों पर थीं, और दोनों खम्भों के सिरों पर की गोलाइयों को ढाँकने के लिये दो दो जालियाँ, और दोनों जालियों के लिये चार चार सौ अनार, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल41 दो मीनार, इन मीनारों के ऊपर लगाए गए दो गोलाकार कंगनियां; खंभे के सिरों के गोलाकार भागों के ऊपर लटकाई गई जाली; अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201941 अर्थात् दो खम्भे, और उन कँगनियों की गोलाइयाँ जो दोनों खम्भों के सिरे पर थीं, और दोनों खम्भों के सिरों पर की गोलाइयों के ढाँपने को दो-दो जालियाँ, और दोनों जालियों के लिए चार-चार सौ अनार, अध्याय देखें |