Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 7:41 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

41 दो स्‍तम्‍भ, स्‍तम्‍भों के शिखर पर दो गोलाकार स्‍तम्‍भ-शीर्ष, इन दो स्‍तम्‍भ-शीर्षों को सजाने के लिए दो जालियां,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

41 अर्थात दो खम्भे, और उन कंगनियों की गोलाइयां जो दोनों खम्भों के सिरे पर थीं, और दोनों खम्भों के सिरों पर की गोलाइयों के ढांपने को दो दो जालियां, और दोनों जालियों के लिय चार चार सौ अनार,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

41 अर्थात् दो खम्भे, और उन कँगनियों की गोलाइयाँ जो दोनों खम्भों के सिरों पर थीं, और दोनों खम्भों के सिरों पर की गोलाइयों को ढाँकने के लिये दो दो जालियाँ, और दोनों जालियों के लिये चार चार सौ अनार,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

41 दो मीनार, इन मीनारों के ऊपर लगाए गए दो गोलाकार कंगनियां; खंभे के सिरों के गोलाकार भागों के ऊपर लटकाई गई जाली;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

41 अर्थात् दो खम्भे, और उन कँगनियों की गोलाइयाँ जो दोनों खम्भों के सिरे पर थीं, और दोनों खम्भों के सिरों पर की गोलाइयों के ढाँपने को दो-दो जालियाँ, और दोनों जालियों के लिए चार-चार सौ अनार,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 7:41
4 क्रॉस रेफरेंस  

हीराम ने राख उठाने के पात्र, फावड़ियां और रक्‍त छिड़कने के लिए पात्र भी बनाए। इस प्रकार हीराम ने सब कार्य समाप्‍त किया। जो कार्य प्रभु के भवन के लिए करने का आदेश राजा सुलेमान ने उसे दिया था, उसने उसको पूर्ण किया:


दोनों जालियों के लिए चार-चार सौ अनार। स्‍तम्‍भ-शीर्षों को सजाने के लिए प्रत्‍येक जाली की कतार में दो सौ अनार थे।


दो स्‍तम्‍भ; स्‍तम्‍भों के शिखर पर दो गोलाकार स्‍तम्‍भ-शीर्ष; स्‍तम्‍भ-शीर्षों को ढकने के लिए दो जालियां;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों