1 राजाओं 7:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 हीराम ने कांस्य के दस ठेले बनाए। प्रत्येक ठेले की लम्बाई एक मीटर और अस्सी सेंटीमीटर थी। उसकी चौड़ाई एक मीटर और अस्सी सेंटीमीटर, तथा ऊंचाई एक मीटर पैंतीस सेंटीमीटर थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 तब हीराम ने दस काँसे की गाड़ीयाँ बनाईं। हर एक छः फुट लम्बी, छः फुट चौड़ी और साढ़े चार फुट ऊँची थी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 फिर उसने पीतल के दस पाये बनाए, एक एक पाये की लम्बाई चार हाथ, चौड़ाई भी चार हाथ और ऊंचाई तीन हाथ की थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 फिर उसने पीतल के दस ठेले बनाए, एक एक ठेले की लम्बाई चार हाथ, चौड़ाई भी चार हाथ और ऊँचाई तीन हाथ की थी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल27 हूराम ने कांसे के दस ठेले बनाए. हर एक ठेले की लंबाई एक मीटर अस्सी सेंटीमीटर, चौड़ाई एक मीटर अस्सी सेंटीमीटर और ऊंचाई एक मीटर पैंतीस सेंटीमीटर थी. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201927 फिर उसने पीतल के दस ठेले बनाए, एक-एक ठेले की लम्बाई चार हाथ, चौड़ाई भी चार हाथ और ऊँचाई तीन हाथ की थी। अध्याय देखें |