Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 7:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 हीराम ने कांस्‍य के दो स्‍तम्‍भ ढाले। एक स्‍तम्‍भ प्राय: आठ मीटर ऊंचा था। उसकी परिधि प्राय: साढ़े पांच मीटर थी। वह भीतर से खोखला था। उसकी धातु की मोटाई आठ सेंटीमीटर थी। ऐसा ही दूसरा स्‍तम्‍भ था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 हीराम ने काँसे के दो स्तम्भ बनाए। हर एक स्तम्भ सत्ताईस फुट लम्बा और अट्ठारह फुट गोलाई वाला था। स्तम्भ खोखले थे और धातु तीन इंच मोटी थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 उसने पीतल ढालकर अठारह अठारह हाथ ऊंचे दो खम्भे बनाए, और एक एक का घेरा बारह हाथ के सूत का था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 उसने पीतल ढालकर अठारह अठारह हाथ ऊँचे दो खम्भे बनाए, और एक एक का घेरा बारह हाथ के सूत का था। (ये भीतर से खोखले थे, और इसकी धातु की मोटाई चार अंगुल थी।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 उसने कांसे के दो खंभे गढ़े. एक खंभे की ऊंचाई आठ मीटर की थी और इसका घेरा साढ़े पांच मीटर. दूसरा खंभा भी इसी के समान था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 उसने पीतल ढालकर अठारह-अठारह हाथ ऊँचे दो खम्भे बनाए, और एक-एक का घेरा बारह हाथ के सूत का था ये भीतर से खोखले थे, और इसकी धातु की मोटाई चार अंगुल थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 7:15
13 क्रॉस रेफरेंस  

उसने स्‍तम्‍भों के सिरों पर बैठाने के लिए ठोस तांबे के दो स्‍तम्‍भ-शीर्ष बनाए। प्रत्‍येक स्‍तम्‍भ-शीर्ष की ऊंचाई सवा दो मीटर थी।


तत्‍पश्‍चात् उसने मन्‍दिर की ड्‍योढ़ी में स्‍तम्‍भ खड़े किए। उसने दक्षिण दिशा में एक स्‍तम्‍भ खड़ा किया, और उसका नाम ‘याकीन’ रखा। तब उसने उत्तर दिशा में एक स्‍तम्‍भ खड़ा किया, और उसका नाम ‘बोअज’ रखा।


दो स्‍तम्‍भ, स्‍तम्‍भों के शिखर पर दो गोलाकार स्‍तम्‍भ-शीर्ष, इन दो स्‍तम्‍भ-शीर्षों को सजाने के लिए दो जालियां,


कसदी सैनिकों ने प्रभु-भवन के पीतल के स्‍तम्‍भ, ठेलों और हौज को टुकड़े-टुकड़े किया, और उनका पीतल बेबीलोन ले गए।


दाऊद हदद-एजेर के नगरों−टिबहत और कून−से बहुत मात्रा में कांस्‍य-धातु छीन कर ले गया। इसी कांस्‍य-धातु से सुलेमान ने प्रभु-भवन का हौज, स्‍तम्‍भ और पात्र बनाए।


स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु उन स्‍तम्‍भों, हौज, आधार-स्‍तम्‍भों और नगर में बचे हुए पात्रों के सम्‍बन्‍ध में कहता है,


उसने प्रभु के भवन में और राजा के राजमहल में और नगर के सभी घरों में आग लगा दी। उसने यरूशलेम के किसी भी बड़े मकान को नहीं छोड़ा।


प्रभु के मन्‍दिर में पीतल के स्‍तम्‍भ, आधार पीठिकाएं, और पीतल का हौज थे। इन सबको कसदी सैनिकों ने तोड़ डाला, और सब पीतल लूट कर बेबीलोन ले गए।


प्रत्‍येक स्‍तम्‍भ प्राय: आठ मीटर ऊंचा और आठ सेंटीमीटर मोटा था। प्रत्‍येक स्‍तम्‍भ की परिधि साढ़े पांच मीटर थी। ये स्‍तम्‍भ भीतर से खोखले थे।


ड्‍योढ़ी की लम्‍बाई दस मीटर और चौड़ाई छ: मीटर थी। उस पर चढ़ने के लिए दस सीढ़ियां थीं। उसके खम्‍भों के पास, दोनों ओर स्‍तम्‍भ थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों