Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 5:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 इस प्रकार सुलेमान और हीराम के कारीगरों तथा गबाल के निवासियों ने भवन का निर्माण करने के लिए पत्‍थर काटे, उनको गढ़ा और लकड़ियां तैयार कीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 तब सुलैमान के कारीगरों और हीराम के कारीगरों तथा गबाली के व्यक्तियों ने पत्थरों पर नक्काशी का काम किया। उन्होंने मन्दिर को बनाने के लिये पत्थरों और लट्ठों को तैयार किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 और सुलैमान के कारीगरों और हीराम के कारीगरों और गबालियों ने उन को गढ़ा, और भवन के बनाने के लिये लकड़ी और पत्थर तैयार किए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 अत: सुलैमान के कारीगरों और हीराम के कारीगरों और गबालियों ने उनको गढ़ा, और भवन के बनाने के लिये लकड़ी और पत्थर तैयार किए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 इस प्रकार शलोमोन के कर्मचारियों ने, हीराम के कर्मचारियों और गिबलियों ने मिलकर भवन बनाने के लिए लकड़ी और पत्थर तैयार किए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

18 सुलैमान के कारीगरों और हीराम के कारीगरों और गबालियों ने उनको गढ़ा, और भवन के बनाने के लिये लकड़ी और पत्थर तैयार किए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 5:18
5 क्रॉस रेफरेंस  

अब मेरे प्रभु परमेश्‍वर ने मुझे चारों ओर शान्‍ति प्रदान की है। मेरा न कोई विरोधी है, और न मुझे किसी आक्रमण की आशंका है।


इस्राएल देश में विदेशी मजदूर थे। दाऊद ने उनको एकत्र होने का आदेश दिया। तत्‍पश्‍चात् उसने परमेश्‍वर का भवन बनाने के लिए पत्‍थरों को काटने-छांटने के उद्देश्‍य से शिल्‍पकार नियुक्‍त किए।


गबाली, अम्‍मोनी और अमालेकी जाति ने, सोर-निवासियों सहित पलिश्‍ती जाति ने।


तेरी मरम्‍मत करनेवाले कारीगर गेबेल नगर के बुद्धिमान और अनुभवी लोग हैं। तुझ से व्‍यापार करने के लिए समुद्र के सब जहाज अपने सब नाविकों के साथ तेरे पास आते हैं।


गबाली जाति का प्रदेश, पूर्व में हेर्मोन पर्वत के नीचे स्‍थित बअल-गाद नगर से हमात घाटी के प्रवेश-द्वार तक का समस्‍त लबानोन प्रदेश।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों