Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 22:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 इस्राएल प्रदेश के राजा ने एक खोजा-अधिकारी को बुलाया और उससे कहा, ‘मीकायाह बेन-यिम्‍लाह को अविलम्‍ब लाओ।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 अत: राजा अहाब ने अपने अधिकारियों में से एक से जाने और मीकायाह को खोज निकालने को कहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 यहोशापात ने कहा, राजा ऐसा न कहे। तब इस्राएल के राजा ने एक हाकिम को बुलवा कर कहा, यिम्ला के पुत्र मीकायाह को फुतीं से ले आ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 यहोशापात ने कहा, “राजा ऐसा न कहे।” तब इस्राएल के राजा ने एक हाकिम को बुलवा कर कहा, “यिम्‍ला के पुत्र मीकायाह को फुर्ती से ले आ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 तब इस्राएल के राजा ने अपने एक अधिकारी को बुलाकर आदेश दिया, “जल्दी ही इमलाह के पुत्र मीकायाह को ले आओ.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 यहोशापात ने कहा, “राजा ऐसा न कहे।” तब इस्राएल के राजा ने एक हाकिम को बुलवाकर कहा, “यिम्ला के पुत्र मीकायाह को फुर्ती से ले आ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 22:9
7 क्रॉस रेफरेंस  

इस्राएल प्रदेश का राजा अहाब और यहूदा प्रदेश का राजा यहोशाफट अपने-अपने सिंहासन पर विराजमान थे। वे राजसी वेशभूषा में थे और वे सामरी नगर के प्रवेश-द्वार के सामने मैदान में बैठे हुए थे। सब नबी उनके सम्‍मुख नबूवत कर रहे थे।


इस्राएल प्रदेश के राजा ने यहोशाफट को बताया, ‘यहां एक आदमी है। उससे हम प्रभु का वचन प्राप्‍त कर सकते हैं। उसका नाम मीकायाह बेन-यिम्‍लाह है। पर मैं उससे घृणा करता हूँ; क्‍योंकि वह मेरे विषय में कभी शुभ नबूवत नहीं करता, वरन् सदा अशुभ ही कहता है।’ यहोशाफट ने कहा, ‘महाराज, ऐसा मत बोलिए।’


येहू ने खिड़की की ओर अपना मुंह उठाया। उसने पूछा, ‘मेरे पक्ष में कौन है? कौन है मेरे पक्ष में?’ दो-तीन खोजों न झांककर उसको देखा।


इस्राएल प्रदेश के राजा ने एक खोजा-अधिकारी को बुलाया, और उससे कहा, ‘मीकायाह बेन-यिम्‍लाह को अविलम्‍ब लाओ।’


तुझसे उत्‍पन्न तेरे पुत्र बन्‍दी बनाकर ले जाए जाएंगे। वे बेबीलोन के राजा के महल में खोजा बनेंगे।”


राजा नबूकदनेस्‍सर ने यह आदेश दिया था कि इस्राएली कौम के सब जवान तीन वर्ष बाद उसके सम्‍मुख राजमहल में प्रस्‍तुत किए जाएं। जब यह समय पूरा हुआ तब मुख्‍य खोजा अशपनज उनको राजमहल में ले गया। उसने उनको राजा के सम्‍मुख पेश किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों