1 राजाओं 22:51 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)51 यहूदा प्रदेश के राजा यहोशाफट के राज्य-काल के सत्रहवें वर्ष अहज्याह बेन-अहाब ने सामरी नगर में इस्राएल प्रदेश पर राज्य करना आरम्भ किया। उसने इस्राएल प्रदेश पर दो वर्ष तक राज्य किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल51 अहज्याह अहाब का पुत्र था। वह राजा योहशापात के यहूदा पर राज्यकाल के सत्रहवें वर्ष में राजा बना। अहज्याह ने शोमरोन में दो वर्ष तक राज किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible51 यहूदा के राजा यहोशापत के सत्रहवें वर्ष में अहाब का पुत्र अहज्याह शोमरोन में इस्राएल पर राज्य करने लगा और दो वर्ष तक इस्राएल पर राज्य करता रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)51 यहूदा के राजा यहोशापात के सत्रहवें वर्ष में अहाब का पुत्र अहज्याह शोमरोन में इस्राएल पर राज्य करने लगा और दो वर्ष तक इस्राएल पर राज्य करता रहा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल51 यहूदिया के राजा यहोशाफ़ात के शासनकाल के सत्रहवें साल में अहाब के पुत्र अहज़्याह ने शासन करना शुरू किया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201951 यहूदा के राजा यहोशापात के राज्य के सत्रहवें वर्ष में अहाब का पुत्र अहज्याह सामरिया में इस्राएल पर राज्य करने लगा और दो वर्ष तक इस्राएल पर राज्य करता रहा। अध्याय देखें |