Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 22:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 सीरिया और इस्राएल के मध्‍य युद्ध नहीं हुआ। वे तीन वर्ष तक शान्‍त बैठे रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 अगले दो वर्षों के भीतर इस्राएल और अराम के बीच शान्ति रही।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 और तीन वर्ष तक अरामी और इस्राएली बिना युद्ध रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 तीन वर्ष तक अरामी और इस्राएली बिना युद्ध के रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 तीन साल तक इस्राएल और अराम के बीच युद्ध न हुआ.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 तीन वर्ष तक अरामी और इस्राएली बिना युद्ध के रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 22:1
5 क्रॉस रेफरेंस  

बेन-हदद ने उससे कहा, ‘जो नगर मेरे पिता ने आपके पिता के हाथ से छीने थे, उन्‍हें मैं आपको लौटा दूंगा। जैसे मेरे पिता ने अपना माल बेचने के लिए सामरी नगर में व्‍यापार केन्‍द्र स्‍थापित किए थे, वैसे आप भी दमिश्‍क नगर में व्‍यापार केन्‍द्र स्‍थापित कर सकते हैं।’ अहाब ने कहा, ‘मैं सन्‍धि की इन्‍हीं शर्तों के आधार पर तुम्‍हें छोड़ता हूं।’ अहाब ने बेन-हदद से सन्‍धि स्‍थापित की, और उसे मुक्‍त कर दिया।


प्रभु ने कहा, ‘क्‍या तूने अहाब को देखा? उसने मेरे सम्‍मुख सिर झुका लिया है। मैं उसकी इस विनम्रता के कारण यह विपत्ति उसके जीवन-काल में नहीं ढाहूंगा, वरन् उसके पुत्र के जीवन काल में, उसके वंश पर ढाहूंगा।’


तीसरे वर्ष यहूदा प्रदेश का राजा यहोशाफट इस्राएल प्रदेश के राजा अहाब के पास आया।


एक बार सीरिया देश का राजा इस्राएल प्रदेश के राजा से युद्ध कर रहा था। उसने अपने दरबारियों से विचार-विमर्श किया। उसने कहा, ‘हम अमुक-अमुक स्‍थान पर धावा करेंगे।’


यहोशाफट के पास अपार धन-सम्‍पत्ति हो गई। वह अत्‍यन्‍त समृद्ध और ऐश्‍वर्यशाली हो गया। उसने अहाब के राजवंश से विवाह-सम्‍बन्‍ध स्‍थापित किया और उसका समधी बन गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों