1 राजाओं 20:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 तब इस्राएल प्रदेश का राजा निकला। उसने घोड़ों और रथों पर अधिकार कर लिया। वह सीरियाई सैनिकों पर टूट पड़ा। उसने महासंहार किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 राजा अहाब सेना को लेकर आगे बढ़ा और उसने अराम की सेना के सारे घोड़ों और रथों को ले लिया। इस प्रकार राजा अहाब ने अरामी सेना को भारी पराजय दी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 तब इस्राएल के राजा ने भी निकल कर घोड़ों और रथों को मारा, और अरामियों को बड़ी मार से मारा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 तब इस्राएल के राजा ने भी निकलकर घोड़ों और रथों को मारा, और अरामियों को बड़ी मार से मारा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 इस्राएल के राजा ने पीछा करके घोड़ों और रथों को खत्म कर दिया. अरामी सेना हार गई और उसमें बड़ी मार-काट हुई. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 तब इस्राएल के राजा ने भी निकलकर घोड़ों और रथों को मारा, और अरामियों को बड़ी मार से मारा। अध्याय देखें |