Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 2:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 जिस प्रभु ने मुझे मेरे पिता के सिंहासन पर बैठाया, मुझे दृढ़ बनाया, जिसने अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार मेरे पिता के लिए राजवंश की स्‍थापना की, उस जीवन्‍त प्रभु की सौगन्‍ध! आज ही अदोनियाह को मृत्‍यु-दण्‍ड दिया जाएगा।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 यहोवा ने मुझे इस्राएल का राजा होने दिया है। उसने वह सिंहासन मुझे दिया है जो मेरे पिता दाऊद का है। यहोवा ने अपनी प्रतिज्ञा पूरी की है और राज्य मुझे और मेरे परिवार को दिया है। मैं शाश्वत परमेश्वर के सामने, प्रतिज्ञा करता हूँ कि अदोनिय्याह आज मरेगा!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 अब यहोवा जिसने मुझे स्थिर किया, और मेरे पिता दाऊद की राजगद्दी पर विराजमान किया है और अपने वचन के अनुसार मेरे घर बसाया है, उसके जीपन की शपथ आज ही अदोनिय्याह मार डाला जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 अब यहोवा जिसने मुझे स्थिर किया, और मेरे पिता दाऊद की राजगद्दी पर विराजमान किया है और अपने वचन के अनुसार मेरा घर बसाया है, उसके जीवन की शपथ आज ही अदोनिय्याह मार डाला जाएगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 क्योंकि जीवित याहवेह ने ही मुझे मेरे पिता दावीद के सिंहासन पर बैठाया है, उन्हीं ने अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार मुझे राजवंश दिया है. यह तय है कि आज ही अदोनियाह को प्राण-दंड दिया जाएगा.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

24 अब यहोवा जिसने मुझे स्थिर किया, और मेरे पिता दाऊद की राजगद्दी पर विराजमान किया है और अपने वचन के अनुसार मेरा घर बसाया है, उसके जीवन की शपथ आज ही अदोनिय्याह मार डाला जाएगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 2:24
19 क्रॉस रेफरेंस  

तेरे इस कार्य के फलस्‍वरूप अब तलवार तेरे परिवार से कभी दूर न होगी। तूने मेरा तिरस्‍कार किया, और ऊरियाह हित्ती की पत्‍नी को छीनकर उसे अपनी पत्‍नी बनाया।”


हे स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु, हे इस्राएल के परमेश्‍वर, तूने अपने सेवक दाऊद के कानों में यह बात प्रकट की है, “मैं तुझे स्‍वयं ‘भवन’ बनाऊंगा!” अत: तेरे सेवक को साहस प्राप्‍त हुआ, और उसने तुझ से यह प्रार्थना की।


राजा ने यह शपथ खाई : ‘जीवन्‍त प्रभु की सौगन्‍ध, जिसने बैरियों से मेरे प्राण को बचाया था।


राजकुमार सुलेमान सिंहासन पर विराजमान है।


सुलेमान ने कहा, ‘यदि वह अपने आचरण से भला पुरुष सिद्ध होगा तो उसके सिर का एक बाल भी भूमि पर नहीं गिरेगा। परन्‍तु यदि उसमें बुराई पाई गई तो उसे मृत्‍यु-दण्‍ड दिया जाएगा।’


धन्‍य है आपका प्रभु परमेश्‍वर जिसने प्रसन्न होकर आपको इस्राएली राष्‍ट्र का सिंहासन प्रदान किया। प्रभु ने इस्राएली राष्‍ट्र से सदा प्रेम किया है। उसने अपने इस प्रेम के कारण आपको राजा बनाया जिससे आप न्‍याय और धर्म के कार्य करें।’


जब मैंने अपने निज लोग इस्राएलियों के लिए शासक नियुक्‍त किए थे। मैं तेरे सब शत्रुओं को तेरे अधीन कर दूंगा। इसके अतिरिक्‍त मैं तुझ पर यह बात प्रकट करता हूं: मैं-प्रभु तुझे स्‍वयं ‘भवन’ बनाऊंगा।


फिर भी यह तेरी दृष्‍टि में कितनी छोटी बात है। हे परमेश्‍वर, तूने अपने सेवक के वंश को सुदूर भविष्‍य के लिए भी वचन दिया। इस प्रकार तूने मुझे महान् मनुष्‍य माना!


अब हे प्रभु, जो वचन तूने अपने सेवक और उसके वंश के विषय में कहा है, उसको सदा के लिए सत्‍य प्रमाणित कर। अपने वचन के अनुसार कार्य कर।


वह मेरे नाम पर एक भवन बनाएगा। वह मेरा पुत्र होगा, और मैं उसका पिता। मैं इस्राएल देश में उसके राज्‍य-सिंहासन को सदा-सर्वदा के लिए सुदृढ़ कर दूंगा।”


तब सुलेमान अपने पिता दाऊद के स्‍थान पर प्रभु के सिंहासन पर राजा के रूप में बैठा। वह फूला-फला। समस्‍त इस्राएली राष्‍ट्र ने उसके आदेशों का पालन किया।


यदि प्रभु घर को न बनाए, तो उसे बनानेवाले व्यक्‍ति व्‍यर्थ परिश्रम करते हैं; यदि प्रभु नगर की रक्षा न करे, तो पहरेदार व्‍यर्थ जागते हैं।


दाइयां परमेश्‍वर से डरती थीं। इसलिए परमेश्‍वर ने उन्‍हें परिवार प्रदान किए।


राजा का क्रोध सिंह की दहाड़ के समान भयावह होता है; जो मनुष्‍य राजा का क्रोध भड़काता है, वह अपने प्राण से हाथ धोता है।


कृपया, अपनी सेविका का अपराध क्षमा कीजिए। प्रभु निश्‍चय ही आपको, मेरे स्‍वामी को स्‍थायी राजवंश प्रदान करेगा; क्‍योंकि आप प्रभु के लिए युद्ध कर रहे हैं। आपके जीवन-भर आपमें बुराई नहीं मिलेगी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों