Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 17:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 न घड़े का आटा समाप्‍त हुआ और न कुप्‍पी का तेल चुका, जैसा प्रभु ने एलियाह के माध्‍यम से कहा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 आटे का बर्तन और तेल का पीपा दोनों कभी खाली नहीं हुए। यह वैसा ही हुआ जैसा यहोवा ने होने को कहा था। यहोवा ने एलिय्याह के द्वारा बातें की थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 यहोवा के उस वचन के अनुसार जो उसने एलिय्याह के द्वारा कहा था, न तो उस घड़े का मैदा चुका, और न उस कुप्पी का तेल घट गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 यहोवा के उस वचन के अनुसार जो उसने एलिय्याह के द्वारा कहा था, न तो उस घड़े का मैदा समाप्‍त हुआ, और न उस कुप्पी का तेल घटा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 उस बर्तन में न आटा खत्म हुआ और न ही तेल की वह कुप्पी कभी खाली हुई, एलियाह द्वारा दिए गए याहवेह के संदेश के अनुसार.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

16 यहोवा के उस वचन के अनुसार जो उसने एलिय्याह के द्वारा कहा था, न तो उस घड़े का मैदा समाप्त हुआ, और न उस कुप्पी का तेल घटा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 17:16
13 क्रॉस रेफरेंस  

वेदी फट गई, और उसकी राख बिखर गई। यही चिह्‍न परमेश्‍वर के जन ने प्रभु के वचन की प्रेरणा से दिया था।


जिम्री ने बाशा के वंश को मिटा डाला, जैसा प्रभु ने बाशा के विरुद्ध नबी येहू के माध्‍यम से कहा था।


अत: वह गई। उसने एलियाह के कथन के अनुसार कार्य किया। नबी, विधवा और उसका पुत्र अनेक दिन तक खाते रहे।


इस घटना के पश्‍चात् घर की विधवा-स्‍वामिनी का पुत्र बीमार पड़ा। रोग अत्‍यन्‍त बढ़ गया और विधवा के पुत्र ने दम तोड़ दिया।


तत्‍पश्‍चात् उन्‍होंने सामरी नगर के जल-कुण्‍ड में राजा के रथ को धोया। तब कुत्तों ने राजा के रक्‍त को चाटा। उसी कुण्‍ड में वेश्‍याओं ने स्‍नान किया था। इस प्रकार प्रभु का वचन पूरा हुआ।


यों प्रभु के वचन के अनुसार, जैसा एलियाह ने कहा था, राजा अहज्‍याह की मृत्‍यु हो गई। अहज्‍याह के कोई पुत्र नहीं था। इसलिए उसके स्‍थान पर उसका भाई यहोराम राज्‍य करने लगा। वह यहूदा प्रदेश के राजा योराम के राज्‍यकाल के दूसरे वर्ष में सिंहासन पर बैठा था। योराम यहोशाफट का पुत्र था।


अत: नामान यर्दन नदी के तट पर गया। वहां उसने परमेश्‍वर के जन एलीशा के कथन के अनुसार, यर्दन नदी के जल में सात डुबकी लगाई। तब उसकी त्‍वचा पुन: शिशु की त्‍वचा के समान चिकनी हो गई, और वह शुद्ध हो गया।


येशु ने उन्‍हें एकटक देखा और कहा, “मनुष्‍यों के लिए तो यह असम्‍भव है; किन्‍तु परमेश्‍वर के लिए सब कुछ सम्‍भव है।”


तब एक महिला संगमरमर के पात्र में बहुमूल्‍य इत्र ले कर आयी। येशु भोजन कर ही रहे थे कि उसने उनके सिर पर इत्र उंडेल दिया।


क्‍योंकि परमेश्‍वर के लिए कुछ भी असम्‍भव नहीं है।”


धन्‍य हैं आप, जिन्‍होंने यह विश्‍वास किया कि प्रभु ने आप से जो कहा, वह पूरा होगा!”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों