Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 16:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

29 यहूदा प्रदेश के राजा आसा के राज्‍यकाल के अड़तीसवें वर्ष में अहाब बेन-ओम्री ने इस्राएल प्रदेश पर राज्‍य करना आरम्‍भ किया। उसने सामरी नगर में इस्राएल प्रदेश की जनता पर बाईस वर्ष तक राज्‍य किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

29 यहूदा पर आसा के राज्य काल के अड़तीसवें वर्ष में ओम्री का पुत्र अहाब इस्राएल का राजा बना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

29 यहूदा के राजा आसा के अड़तीसवें वर्ष में ओम्री का पुत्र अहाब इस्राएल पर राज्य करने लगा, और इस्राएल पर शोमरोन में बाईस वर्ष तक राज्य करता रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

29 यहूदा के राजा आसा के अड़तीसवें वर्ष में ओम्री का पुत्र अहाब इस्राएल पर राज्य करने लगा, और इस्राएल पर शोमरोन में बाईस वर्ष तक राज्य करता रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

29 यहूदिया के राजा आसा के शासनकाल के अड़तीसवें साल में ओमरी के पुत्र अहाब ने इस्राएल पर शासन शुरू किया. अहाब ने इस्राएल पर बाईस साल शासन किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

29 यहूदा के राजा आसा के राज्य के अड़तीसवें वर्ष में ओम्री का पुत्र अहाब इस्राएल पर राज्य करने लगा, और इस्राएल पर सामरिया में बाईस वर्ष तक राज्य करता रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 16:29
11 क्रॉस रेफरेंस  

तब इस्राएल प्रदेश की जनता दो दलों में विभक्‍त हो गई। एक दल ने तिबनी बेन-गीनत का अनुसरण किया। यह दल तिबनी को राजा बनाना चाहता था। दूसरे दल ने ओम्री का अनुसरण किया।


यहूदा प्रदेश के राजा आसा के राज्‍य-काल के इक्‍कीसवें वर्ष में ओम्री ने इस्राएलियों पर राज्‍य करना आरम्‍भ किया। उसने कुल बारह वर्ष तक राज्‍य किया। इनमें से छ: वर्ष उसने तिर्साह नगर में राज्‍य किया।


उसने सत्तर किलो चांदी देकर शेमर से सामरी पहाड़ी को खरीदा और पहाड़ी पर किलाबन्‍दी की। वहाँ उसने एक नगर बसाया, और उस नगर का नाम सामरी पहाड़ी के मालिक शेमर के नाम पर ‘सामरी’ रखा।


ओम्री अपने मृत पूर्वजों के साथ सो गया। वह सामरी नगर में गाड़ा गया। उसके स्‍थान पर उसका पुत्र अहाब राज्‍य करने लगा।


अहाब ने प्रभु की दृष्‍टि में बुरा कार्य किया। वस्‍तुत: उसने दुष्‍कर्म करने में अपने पूर्ववर्ती राजाओं को मात दे दी।


अहाब ने अशेराह देवी की पूजा के खम्‍भे भी बनाए। वस्‍तुत: उसने इस्राएली राष्‍ट्र के प्रभु परमेश्‍वर को अपने दुष्‍कर्मों से इतना चिढ़ाया, जितना उसके पूर्व इस्राएल प्रदेश के किसी भी राजा ने नहीं चिढ़ाया था।


प्रभु ने कहा, ‘उठ और इस्राएल प्रदेश के राजा अहाब से मिलने को जा, जिसकी राजधानी सामरी नगर है।’ देख, वह इस समय नाबोत के अंगूर-उद्यान में है। वह उस पर कब्‍जा करने के लिए गया है।


एफ्रइम के सैनिक, जिनको राजा अमस्‍याह ने अपने साथ युद्ध में नहीं आने दिया था, और वापस भेज दिया था, यहूदा प्रदेश के नगरों पर टूट पड़े। उन्‍होंने सामरी नगर से बेत-होरोन नगर तक तीन हजार लोगों को मार डाला, और बहुत माल लूट लिया।


शकेम, शीलोह और सामरी नगरों से अस्‍सी यहूदी आए। उनकी दाढ़ी मुँड़ी हुई थी। वस्‍त्र फटे हुए थे। उनका सारा शरीर घावों से भरा था। उनके हाथों में अन्नबलि और लोबान था, और वे उनको प्रभु के भवन में चढ़ाने जा रहे थे।


जब एफ्रइम बोलता था, तब लोग कांपते थे। वह इस्राएली राष्‍ट्र में श्रेष्‍ठ था। उसने बअल देवता की पूजा की, और यों अपराध किया और मर गया।


ओ यहूदा कुल! तूने राजा ओमरी की संविधियों को माना, तूने अहाब के राजवंश के कार्यों के अनुरूप कार्य किया। तूने उनके परामर्श के अनुसार आचरण किया। अत: मैं तुझे उजाड़ दूंगा। तेरे नागरिकों को उपहास का पात्र बना दूंगा। तू अन्‍य कौमों की निन्‍दा सहेगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों