1 राजाओं 16:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 जो कार्य प्रभु की दृष्टि में बुरा था, ओम्री ने वही किया। वस्तुत: उसने दुष्कर्म करने में अपने पूर्ववर्ती राजाओं को मात दे दी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 ओम्री ने वे काम किये जिन्हें यहोवा ने बुरा घोषित किया था। ओम्री उन सभी राजाओं से बुरा था जो उसके पहले हो चुके थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 और उोम्री ने वह किया जो यहोवा की दृष्टि में बुरा था वरन उन सभों से भी जो उस से पहिले थे अधिक बुराई की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 ओम्री ने वह किया जो यहोवा की दृष्टि में बुरा था वरन् उन सभों से भी जो उससे पहले थे अधिक बुराई की। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 ओमरी ने वे काम किए, जो याहवेह की दृष्टि में गलत थे. ये काम उन सभी की तुलना में अधिक बुरे थे, जो ओमरी के पहले के राजाओं ने किए थे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201925 ओम्री ने वह किया जो यहोवा की दृष्टि में बुरा था वरन् उन सभी से भी जो उससे पहले थे अधिक बुराई की। अध्याय देखें |