Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 15:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

29 जैसे ही वह राजा बना, उसने यारोबआम के वंश के सब लोगों को मार डाला। प्रभु के वचन के अनुसार, जो उसने अपने सेवक, शिलोह-वासी नबी अहियाह के माध्‍यम से कहा था, बाशा ने यारोबआम के वंश का एक भी प्राणी जीवित नहीं छोड़ा। उसने सब प्राणियों को मौत के घाट उतार दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

29 जब बाशा नया राजा हुआ तो उसने यारोबाम के परिवार के हर एक व्यक्ति को मार डाला। बाशा ने यारोबाम के परिवार में किसी व्यक्ति को जीवित नहीं छोड़ा। यह वैसे ही हुआ जैसा होने के लिये यहोवा ने कहा था। यहोवा ने शीलो के अपने सेवक अहिय्याह द्वारा यह कहा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

29 राजा होते ही बाशा ने यारोबाम के समस्त घराने को मार डाला; उसने यारोबाम के वंश को यहां तक नष्ट किया कि एक भी जीवित न रहा। यह सब यहोवा के उस वचन के अनुसार हुआ जो उसने अपने दास शीलोवासी अहिय्याह से कहवाया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

29 राजा होते ही बाशा ने यारोबाम के समस्त घराने को मार डाला; उसने यारोबाम के वंश को यहाँ तक नष्‍ट किया कि एक भी जीवित न रहा। यह सब यहोवा के उस वचन के अनुसार हुआ जो उसने अपने दास शीलोवासी अहिय्याह से कहलवाया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

29 जैसे ही उसने राजपद संभाला, उसने यरोबोअम के सारे वंश का नाश कर दिया, ठीक वैसे ही जैसे याहवेह ने शीलोनवासी अपने सेवक अहीयाह के द्वारा भविष्यवाणी की थी. उसने यरोबोअम के परिवार में एक व्यक्ति भी जीवित न छोड़ा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

29 राजा होते ही बाशा ने यारोबाम के समस्त घराने को मार डाला; उसने यारोबाम के वंश को यहाँ तक नष्ट किया कि एक भी जीवित न रहा। यह सब यहोवा के उस वचन के अनुसार हुआ जो उसने अपने दास शीलोवासी अहिय्याह से कहलवाया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 15:29
12 क्रॉस रेफरेंस  

यारोबआम का यह कार्य उसके वंश के लिए पाप का कारण बन गया। इस कारण उसका वंश लुप्‍त हो गया, पृथ्‍वी की सतह से उसका नाम मिट गया।


बाशा बेन-अहियाब ने, यहूदा प्रदेश के राजा आसा के राज्‍य-काल के तीसरे वर्ष में, नादाब का वध किया था। तब वह उसके स्‍थान पर राज्‍य करने लगा।


जब जिम्री राज्‍य करने लगा और जब वह सिंहासन पर बैठा, तब उसने बाशा के वंश को नष्‍ट कर दिया। उसने उसके निकट सम्‍बन्‍धियों और मित्र-परिवार के किसी भी पुरुष अथवा पुत्र को जीवित नहीं छोड़ा।


अत: देख, बाशा! मैं तुझे और तेरे परिवार को जड़ से उखाड़ दूंगा। जैसा व्‍यवहार मैंने यारोबआम बेन-नबाट के परिवार के साथ किया था, वैसा ही तेरे परिवार के साथ करूंगा।


इसके अतिरिक्‍त प्रभु का वचन नबी येहू बेन-हनानी को बाशा और उसके परिवार के विरुद्ध प्राप्‍त हुआ था। उसके दो कारण थे : पहला, बाशा ने प्रभु की दृष्‍टि में दुष्‍कर्म किए थे। उसने अपने इन कार्यों से प्रभु को चिढ़ाया था। वह यारोबआम के परिवार के सदृश बन गया था। दूसरा, उसने यारोबआम के परिवार को नष्‍ट किया था।


जैसा व्‍यवहार उसने यारोबआम बेन-नबाट के साथ, बाशा बेन-अहियाह के साथ किया था, वैसा ही वह आपके साथ करेगा; क्‍योंकि आपने अपने व्‍यवहार से प्रभु को चिढ़ाया है। आपने इस्राएली जनता से पाप कराया है।


परन्‍तु येहू अपने सम्‍पूर्ण हृदय से इस्राएली राष्‍ट्र के प्रभु परमेश्‍वर की व्‍यवस्‍था पर नहीं चला। उसने सावधानी से उसका पालन नहीं किया। जैसे यारोबआम ने इस्राएली जनता से पाप कराए थे वैसे ही येहू ने भी किया। वह यारोबआम के पाप-मार्ग से विमुख नहीं हुआ।


“ओ सनहेरिब! क्‍या तूने यह नहीं सुना? पूर्वकाल में मैंने उसकी योजना बनाई थी; बहुत पहले से मैं उसको निर्धारित कर चुका था; और अब उसको कार्यरूप में परिणत कर रहा हूं। उस योजना में तेरा कार्य केवल यह था कि तू किलाबन्‍द नगरों को खण्‍डहर के ढेरों में बदल दे!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों