Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 14:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 समस्‍त इस्राएल प्रदेश उसके लिए शोक मनाएगा। तब उसको कबर में गाड़ना। यारोबआम के परिवार का केवल यही पुत्र धार्मिक विधि के अनुसार कबर में गाड़ा जाएगा, अन्‍य नहीं; क्‍योंकि इस्राएली राष्‍ट्र के प्रभु परमेश्‍वर ने यारोबआम के परिवार में केवल इसी में अच्‍छाई पाई है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 सारा इस्राएल उसके लिये रोएगा और उसे दफनाएगा। मात्र तुम्हारा पुत्र ही यारोबाम के परिवार में ऐसा होगा जिसे दफनाया जाएगा। इसका कारण यह है कि यारोबाम के परिवार में केवल वही ऐसा व्यक्ति है जिसने यहोवा, इस्राएल के परमेश्वर को प्रसन्न किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 उसे तो समस्त इस्राएली छाती पीटकर मिट्टी देंगे; यारोबाम के सन्तानों में से केवल उसी को कबर मिलेगी, क्योंकि यारोबाम के घराने में से उसी में कुछ पाया जाता है जो यहोवा इस्राएल के प्रभु की दृष्टि में भला है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 उसे तो समस्त इस्राएली छाती पीटकर मिट्टी देंगे; यारोबाम की सन्तानों में से केवल उसी को कबर मिलेगी, क्योंकि यारोबाम के घराने में से उसी में कुछ पाया जाता है जो यहोवा इस्राएल के प्रभु की दृष्‍टि में भला है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 पूरा इस्राएल उसके लिए विलाप करेगा, और फिर उसे गाड़ा जाएगा; सिर्फ वह अकेला होगा जिसे यरोबोअम के परिवार में कब्र मिलेगी; क्योंकि याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर ने सारे यरोबोअम परिवार से सिर्फ उसी में कुछ भला पाया है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 उसे तो समस्त इस्राएली छाती पीटकर मिट्टी देंगे; यारोबाम के सन्तानों में से केवल उसी को कब्र मिलेगी, क्योंकि यारोबाम के घराने में से उसी में कुछ पाया जाता है जो यहोवा इस्राएल के प्रभु की दृष्टि में भला है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 14:13
10 क्रॉस रेफरेंस  

लोगों ने उसको कबर में गाड़ा। सम्‍पूर्ण इस्राएल प्रदेश की जनता ने उसके लिए शोक मनाया। ऐसा ही प्रभु ने अपने सेवक नबी अहियाह के माध्‍यम से कहा था।


जब राजा रहबआम ने प्रभु के सम्‍मुख स्‍वयं को विनम्र किया, तब उसके प्रति प्रभु का क्रोध शान्‍त हो गया। प्रभु ने उसका पूर्ण विनाश नहीं किया। इसके अतिरिक्‍त यहूदा प्रदेश में परिस्‍थितियां अच्‍छी थीं।


फिर भी प्रभु ने आप में कुछ अच्‍छाई पाई; क्‍योंकि आपने यहूदा प्रदेश में अशेराह देवी के पूजा-स्‍तम्‍भ नष्‍ट कर दिए, और परमेश्‍वर को खोजने में अपना मन लगाया है।’


‘यदि तुम यह सोचते हो कि “हम अय्‍यूब को किस प्रकार सताएं” अथवा “अय्‍यूब अपने दु:ख का कारण स्‍वयं है”


‘ओ यहूदा प्रदेश के निवासियो, मृत राजा योशियाह के लिए मत रोओ, और न उसके लिए शोक मनाओ। किन्‍तु राजा शल्‍लूम के लिए छाती पीट कर रोओ, जो बन्‍दी होकर जा रहा है। वह फिर नहीं लौटेगा; वह फिर अपनी मातृ-भूमि को नहीं देखेगा।’


अत: प्रभु यहूदा प्रदेश के राजा योशियाह के पुत्र यहोयाकीम के विषय में यह कहता है: ‘लोग यह कहते हुए उसके लिए शोक नही मनाएंगे : “अरे मेरे भैया! अरी मेरी बहिन!” वे यह कहते हुए यहोयाकीम के लिए विलाप नहीं करेंगे: “आह स्‍वामी! हाय महाराज!”


जब मंडली ने देखा कि हारून का देहान्‍त हो गया तब समस्‍त इस्राएली परिवार ने उसके लिए तीस दिन तक शोक मनाया।


मेरी यह प्रार्थना है कि विश्‍वास में तुम्‍हारी सहभागिता सक्रिय हो और तुम्‍हें यह ज्ञान प्राप्‍त हो कि हम मसीह के लिए कौन-कौन से भले काम करने में समर्थ हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों