Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 11:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 प्रभु सुलेमान से क्रुद्ध हो गया; क्‍योंकि सुलेमान का हृदय इस्राएली राष्‍ट्र के प्रभु परमेश्‍वर से, जिसने उसे दो बार दर्शन दिए थे, विमुख हो गया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 सुलैमान यहोवा, इस्राएल के परमेश्वर का अनुसरण करने से दूर हट गया। अत: यहोवा, सुलैमान पर क्रोधित हुआ। यहोवा सुलैमान के पास दो बार आया जब वह छोटा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 तब यहोवा ने सुलैमान पर क्रोध किया, क्योंकि उसका मन इस्राएल के परमेश्वर यहोवा से फिर गया था जिसने दो बार उसको दर्शन दिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 तब यहोवा ने सुलैमान पर क्रोध किया, क्योंकि उसका मन इस्राएल के परमेश्‍वर यहोवा से फिर गया था जिस ने दो बार उसको दर्शन दिया था,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 इन कामों के कारण याहवेह शलोमोन से क्रोधित हो गए, क्योंकि उनका मन याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर से, जिन्होंने दो बार उन्हें दर्शन दिए थे, दूर हो गया था,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 तब यहोवा ने सुलैमान पर क्रोध किया, क्योंकि उसका मन इस्राएल के परमेश्वर यहोवा से फिर गया था जिसने दो बार उसको दर्शन दिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 11:9
20 क्रॉस रेफरेंस  

शोक-दिवस समाप्‍त होने पर, दाऊद ने उसके पास दूत भेजे, और उसे अपने महल में रख लिया। वह उसकी स्‍त्री बन गई। उसने एक पुत्र को जन्‍म दिया। प्रभु को अपनी दृष्‍टि में दाऊद का यह कार्य बुरा लगा।


ऊज्‍जाह के प्रति प्रभु का क्रोध भड़क उठा। परमेश्‍वर ने उसकी इस असावधानी के कारण वहीं उस पर प्रहार किया, और वह परमेश्‍वर की मंजूषा के पास ही मर गया।


उसने ऐसा ही कार्य अपनी सब विजातीय पत्‍नियों के लिए किया। ये पत्‍नियां अपने-अपने राष्‍ट्रीय देवता को बलि चढ़ातीं और सुगन्‍धित धूप जलाती थीं।


प्रभु परमेश्‍वर ने वहां रात के समय स्‍वप्‍न में सुलेमान को दर्शन दिया। परमेश्‍वर ने कहा, ‘मांग, मैं तुझे क्‍या दूं?’


तब प्रभु ने सुलेमान को दुबारा दर्शन दिया, जैसा उसने गिबओन में उसे दर्शन दिया तथा।


परमेश्‍वर को अपनी दृष्‍टि में दाऊद का यह कार्य बुरा लगा। उसने इस्राएलियों को दण्‍ड दिया।


तब प्रभु का क्रोध मूसा के प्रति भड़का। प्रभु ने कहा, ‘क्‍या लेवी के वंश का हारून तेरा भाई नहीं है? मैं जानता हूं कि वह अच्‍छे से बोल सकता है। देख, वह तुझसे भेंट करने को आ रहा है। जब वह तुझे देखेगा तब अपने हृदय में आनन्‍दित होगा।


मेरे पुत्र, सबसे अधिक अपने हृदय की रक्षा कर; क्‍योंकि जीवन के स्रोत उससे ही फूटते हैं।


शराब, नई शराब पीने से समझ पर परदा पड़ जाता है।


हारून और मिर्याम के प्रति प्रभु का क्रोध भड़क उठा। प्रभु चला गया।


परन्‍तु प्रभु तुम्‍हारे कारण मेरे प्रति क्रोध में आपे से बाहर हो गया था। उसने मेरी प्रार्थना अनसुनी कर दी। प्रभु ने कहा था, “बहुत हो चुका! इस विषय पर मुझसे और बात मत कर।


क्‍योंकि उनकी पुत्रियाँ तेरे पुत्रों को प्रभु का अनुसरण करने से विमुख कर देंगी, और उनसे दूसरे देवताओं की पूजा करवाएंगी। तब तेरे प्रति प्रभु का क्रोध भड़क उठेगा, और वह तुझे अविलम्‍ब नष्‍ट कर देगा।


प्रभु हारून से इतना क्रुद्ध था कि वह उसको नष्‍ट करने को तत्‍पर हो गया। मैंने उस समय हारून के लिए भी प्रार्थना की।


तुमने होरेब पर्वत पर प्रभु को क्रोधित किया था, और वह क्रुद्ध होकर तुम्‍हें नष्‍ट करना चाहता था।


क्‍योंकि देमास इस वर्तमान युग-संसार की ओर आकर्षित हो गया और वह मुझे छोड़ कर थिस्‍सलुनीके नगर चला गया है। क्रेसेन्‍स गलातिया प्रदेश को चला गया और तीतुस, दलमतिया प्रदेश को।


‘मुझे दु:ख है कि मैंने शाऊल को राजा बनाया; क्‍योंकि उसने मेरा अनुसरण करने से मुँह मोड़ लिया है। उसने मेरे वचनों के अनुसार कार्य नहीं किया है।’ शमूएल क्रुद्ध हुआ। वह रात भर प्रभु की दुहाई देता रहा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों