Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 11:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

29 एक समय जब यारोबआम यरूशलेम नगर से बाहर निकल रहा था, तब शिलोह नगर के नबी अहियाह ने मार्ग में उससे भेंट की। नबी एक नया अंगरखा पहिने हुए था। दोनों व्यक्‍ति खुले मैदान में अकेले थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

29 एक दिन यारोबाम यरूशलेम के बाहर यात्रा कर रहा था। शीलो का अहिय्याह नबी उससे सड़क पर मिला। अहिय्याह एक नया अंगरखा पहने था। ये दोनों व्यक्ति देश में अकेले थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

29 उन्हीं दिनों में यारोबाम यरूशलेम से निकलकर जा रहा था, कि शीलोबासी अहिय्याह नबी, नई चद्दर ओढ़े हुए मार्ग पर उस से मिला; और केवल वे ही दोनों मैदान में थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

29 उन्हीं दिनों में यारोबाम यरूशलेम से निकलकर जा रहा था, कि शीलोवासी अहिय्याह नबी, नई चद्दर ओढ़े हुए मार्ग पर उससे मिला; और केवल वे ही दोनों मैदान में थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

29 जब यरोबोअम येरूशलेम से बाहर गया तो मार्ग में शीलो वासी भविष्यद्वक्ता अहीयाह से उसकी भेंट हो गई. अहीयाह ने नए कपड़े पहने हुए था. सिर्फ ये दोनों इस समय मैदान में खड़े हुए थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

29 उन्हीं दिनों में यारोबाम यरूशलेम से निकलकर जा रहा था, कि शीलोवासी अहिय्याह नबी, नई चद्दर ओढ़े हुए मार्ग पर उससे मिला; और केवल वे ही दोनों मैदान में थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 11:29
10 क्रॉस रेफरेंस  

काइन ने अपने भाई हाबिल से कहा, ‘आओ, हम खेत को चलें।’ जब वे खेत में थे तब काइन अपने भाई हाबिल के विरुद्ध उठा और उसने हाबिल की हत्‍या कर दी।


आपकी सेविका के दो पुत्र थे। एक दिन वे खेत में परस्‍पर लड़ने लगे। वहाँ उन्‍हें छुड़ानेवाला कोई न था। मेरे एक पुत्र ने दूसरे पुत्र पर वार किया, और उसको मार डाला।


अत: प्रभु ने सुलेमान से यह कहा, ‘तेरी भावना बदल गई। तूने मेरे विधान और मेरी संविधियों का पालन नहीं किया, जिनकी आज्ञा मैंने तुझे दी थी। इस कारण मैं तेरे हाथ से तेरे राज्‍य को छीन लूंगा, और उसको तेरे सेवक के हाथ में सौंप दूंगा।


यों राजा ने जनता का निवेदन नहीं सुना। वस्‍तुत: प्रभु ने यह पूर्व-निर्धारित कर दिया था जिससे वह अपने वचन को, जो उसने शिलोह के नबी अहियाह के माध्‍यम से यारोबआम बेन-नबाट से कहा था, पूर्ण कर सके।


यारोबआम बेन-नबाट ने सुलेमान की मृत्‍यु की खबर सुनी। वह अब तक मिस्र देश में था, जहाँ उसने राजा सुलेमान के सम्‍मुख से भाग कर शरण ली थी। वह मिस्र देश में बस गया था।


यारोबआम ने अपनी पत्‍नी से यह कहा, ‘उठो और भेष बदलो जिससे लोग तुम्‍हें पहिचान न सकें कि तुम मेरी पत्‍नी हो। तब तुम शिलोह नगर जाना। वहाँ नबी अहियाह रहते हैं। उन्‍होंने मुझसे कहा था कि मैं इस्राएली लोगों पर राज्‍य करूंगा।


यारोबआम की पत्‍नी ने ऐसा ही किया। वह तैयार हुई और शिलोह नगर को गई। उसने अहियाह के घर में प्रवेश किया। आयु अधिक हो जाने के कारण अहियाह की आंखों की ज्‍योति मन्‍द पड़ गई थी। अब अहियाह देख नहीं सकता था।


यों राजा ने जनता का निवेदन नहीं सुना। वस्‍तुत: प्रभु परमेश्‍वर ने यह पूर्व-निर्धारित कर दिया था जिससे वह अपने वचन को, जो उसने शिलोह के नबी अहीयाह के माध्‍यम से यारोबआम बेन-नबाट से कहा था, पूर्ण कर सके।


राजा सुलेमान के शेष कार्यों का विवरण, आदि से अन्‍त तक, इन पुस्‍तकों में लिखा हुआ है : ‘नबी नातान का इतिहास-ग्रन्‍थ’, ‘शीलोह-वासी अहियाह का नबूवत-ग्रन्‍थ’ और ‘द्रष्‍टा इद्दो का दर्शन ग्रन्‍थ।’ द्रष्‍टा इद्दो ने यारोबआम बेन-नबाट के विषय में दर्शन देखे थे।


इस्राएली समाज की समस्‍त मंडली शिलोह नगर में एकत्र हुई। उन्‍होंने वहाँ मिलन-शिविर की स्‍थापना की। समस्‍त देश पर उनका अधिकार हो चुका था। देश उनके सम्‍मुख प्रस्‍तुत था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों