Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 10:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 इसके अतिरिक्‍त उसे देशी व्‍यवसायियों और विदेशी व्‍यापारियों से कर के रूप में तथा अरब देश के राजाओं और भिन्न-भिन्न प्रदेशों के शासकों से भेंट के रूप में सोना प्राप्‍त होता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 व्यापारिक जहाजों से सोना लाये जाने के अतिरिक्त उसने बणिक, व्यापारियों और अरब के रजाओं तथा देश के प्रशासकों से भी सोना प्राप्त किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 इस से अधिक सौदागरों से, और व्योपारियों के लेन देन से, और दोगली जातियों के सब राजाओं, और अपने देश के गवर्नरो से भी बहुत कुछ मिलता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 इस के अतिरिक्‍त सौदागरों से, और व्यापारियों के लेन देन से, और अरब देश के सब राजाओं, और अपने देश के गवर्नरों से भी बहुत कुछ मिलता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 यह राजकीय खजाने में व्यापारियों, यात्रियों, पश्चिमी देशों के राजाओं द्वारा दिए गए धन और देश के ही राज्यपालों द्वारा प्राप्‍त कर धन से इकट्ठा धन के अलावा था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 इसके अतिरिक्त सौदागरों से, और व्यापारियों के लेन-देन से, और अरब देशों के सब राजाओं, और अपने देश के राज्यपालों से भी बहुत कुछ मिलता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 10:15
7 क्रॉस रेफरेंस  

द्वारपाल शिविर की चारों दिशाओं में, पूर्व-पश्‍चिम, उत्तर-दक्षिण, में नियुक्‍त थे।


स्‍पेन देश तथा द्वीप-द्वीप के राजा उसे भेंट चढ़ाएं, अरब और इथियोपिया देश के राजा उपहार लाएं।


अरब देश के विरुद्ध नबूवत : ओ ददान नगर के कारवां, तुम्‍हें अरब की बीहड़ झाड़ियों में रात व्‍यतीत करनी पड़ेगी।


अरब के सब राजा, मरुस्‍थल में रहनेवाले सम्‍मिश्रित कबीले के राजा;


जरूब्‍बाबेल बेन-शालतिएल यहूदा प्रदेश का राज्‍यपाल था। यहोशुअ बेन-योसादक महापुरोहित था। सम्राट दारा का शासन-काल था। उसके शासन के दूसरे वर्ष के छठे महीने की पहली तारीख को प्रभु का संदेश नबी हग्‍गय के माध्‍यम से जरूब्‍बाबेल और यहोशुअ को मिला:


हागार का सीनय पर्वत अरब में है, पर यह वर्तमान यरूशलेम के सदृश्‍य है; क्‍योंकि यरूशलेम अपनी सन्‍तति के साथ दासता के अधीन है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों