Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 1:45 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

45 पुरोहित सादोक और नबी नातान ने गीहोन झरने की घाटी में उनका अभिषेक किया। वहां से वे आनन्‍द मनाते हुए ऊपर गये हैं। इस कारण नगर में शोर-गुल हो रहा है। जो आवाज आप लोग सुन रहे हैं वह वही है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

45 तब याजक सादोक और नातान नबी ने गीहोन सोते पर सुलैमान का अभिषेक किया और तब वे नगर में गये। लोगों ने उनका अनुसरण किया और अब नगर में लोग बहुत प्रसन्न हैं। यह शोर जो तुम सुनते हो, उसी का है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

45 और सादोक याजक, और नातान नबी ने गीहोन में उसका राज्याभिषेक किया है; और वे वहां से ऐसा आनन्द करते हुए ऊपर गए हैं कि नगर में हलचल मच गई, और जो शब्द तुम को सुनाईं पड़ रहा है वही है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

45 और सादोक याजक, और नातान नबी ने गीहोन में उसका राज्याभिषेक किया है; और वे वहाँ से ऐसा आनन्द करते हुए ऊपर गए हैं कि नगर में हलचल मच गई, और जो शब्द तुम को सुनाई पड़ रहा है वही है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

45 पुरोहित सादोक और भविष्यद्वक्ता नाथान ने गीहोन में शलोमोन का राजाभिषेक कर दिया है. वे सभी वहां से बड़ी ही खुशी में लौटे हैं. इसलिये नगर में यह आनंद मनाने की आवाज सुनाई दे रही है. यही है वह चिल्लाहट, जो आपने सुनी है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

45 और सादोक याजक, और नातान नबी ने गीहोन में उसका राज्याभिषेक किया है; और वे वहाँ से ऐसा आनन्द करते हुए ऊपर गए हैं कि नगर में हलचल मच गई, और जो शब्द तुम को सुनाई पड़ रहा है वही है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 1:45
7 क्रॉस रेफरेंस  

तब सब लोग उसके पीछे-पीछे फिर ऊपर आ गए। वे बांसुरी बजा रहे थे। वे अत्‍यन्‍त आनन्‍दित थे। वे जय-जयकार कर रहे थे। उनकी आवाज से आकाश फट गया था।


महाराज ने उनके साथ पुरोहित सादोक, नबी नातान, और बनायाह बेन-यहोयादा और करेत तथा पलेत नगर के रहने वाले अंगरक्षकों को भेजा है। उन्‍होंने सुलेमान को राजा के खच्‍चर पर बैठाया।


परन्‍तु जब वह प्रवेश-द्वार पर पहुंची, अहियाह ने उसके कदमों की आवाज सुन ली। अहियाह ने कहा, ‘आओ, यारोबआम की पत्‍नी, भीतर आओ।’ और उससे पूछा, ‘तुमने क्‍यों दूसरी स्‍त्री होने का बहाना किया? मुझे तुम्‍हारे लिए एक अप्रिय सन्‍देश प्राप्‍त हुआ है।


जय-जयकार और रोने का स्‍वर दोनों मिल गए। लोग अन्‍तर न जान सके कि यह रोने का स्‍वर है, अथवा जय-जयकार का; क्‍योंकि लोग अत्‍यन्‍त उच्‍च स्‍वर में जय-जयकार कर रहे थे तथा रो रहे थे। उनकी आवाज बहुत दूर तक सुनाई दे रही थी।


शाऊल ने स्‍त्री से पूछा, ‘वह कैसा दिखाई दे रहा है?’ स्‍त्री ने उत्तर दिया, ‘एक बूढ़ा आदमी ऊपर आ रहा है। वह लबादा ओढ़े हुए है।’ शाऊल समझ गया कि वह शमूएल है उसने भूमि की ओर सिर झुकाया, और उसका अभिवादन किया।


जब प्रभु की विधान-मंजूषा पड़ाव में पहुँची तब इस्राएलियों ने इतने जोर से महा जयघोष किया कि पृथ्‍वी गूंज उठी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों