1 राजाओं 1:35 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)35 उसके बाद तुम उसके पीछे-पीछे यहां, पहाड़ पर आना। वह यहां आकर मेरे सिंहासन पर बैठेगा, और मेरे स्थान पर राज्य करेगा। मैंने उसको इस्राएल और यहूदा प्रदेशों पर शासक नियुक्त किया है।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल35 तब इसके बाद उसके साथ यहाँ लौट आओ। सुलैमान मेरे सिंहासन पर बैठेगा और हमारे स्थान पर नया राजा होगा। मैंने सुलैमान को इस्राएल और यहूदा का शासक होने के लिये चुना है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible35 और तुम उसके पीछे पीछे इधर आना, और वह आकर मेरे सिंहासन पर विराजे, क्योंकि मेरे बदले में वही राजा होगा; और उसी को मैं ने इस्राएल और यहूदा का प्रधान होने को ठहराया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)35 और तुम उसके पीछे पीछे इधर आना, और वह आकर मेरे सिंहासन पर विराजे, क्योंकि मेरे बदले में वही राजा होगा : और उसी को मैं ने इस्राएल और यहूदा का प्रधान होने को ठहराया है।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल35 आप सभी इसके बाद शलोमोन के पीछे-पीछे आएं. तब वह यहां आकर मेरे राज सिंहासन पर बैठे कि वह मेरे बाद मेरी जगह पर राजा हो जाए; क्योंकि खुद मैंने उसे यहूदिया और इस्राएल पर राजा बनाया है.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201935 और तुम उसके पीछे-पीछे इधर आना, और वह आकर मेरे सिंहासन पर विराजे, क्योंकि मेरे बदले में वही राजा होगा; और उसी को मैंने इस्राएल और यहूदा का प्रधान होने को ठहराया है।” अध्याय देखें |